मानसून में करने जा रहे हैं ट्रेकिंग? इन टिप्स एंड ट्रिक्स का जरूर रखें ध्यान
घूमना फिरना आखिर किसे पसंद नहीं होता है, इसलिए समय मिलते ही अधिकतर लोग कहीं न कहीं या फिर अपनी पसंदीदा जगह को एक्सप्लोर करने निकल जाते हैं. घूमने के साथ साथ कुछ लोगों को एडवेंचर करना भी पसंद होता है. इसके लिए वो अपनी पसंदीदा जगह पर ही जाना पसंद करते हैं. एडवेंचर एक्टिविटी में कई लोग रिवर राफ्टिंग, स्काईडाइविंग, पैराग्लाइडिंग, हाईकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग के लिए पहाड़ों में निकलते रहते हैं. लेकिन पहाड़ दिखने में जितने खूबसूरत लगते हैं उतने ही खतरनाक भी होते हैं. पहाड़ की खूबसूरत वादियों में हर कोई घूमना चाहता है लेकिन यहां एक छोटी सी गलती या नादानी आप पर बहुत भारी पर सकती है. वहीं पहाड़ों पर घूमने निकलने से पहले मौसम का पता लगा लेना जरूरी होता है. वहीं क्योंकि यहां पर मौसम अक्सर बदलता रहता है इसलिए यहां जाने से पहले पूरी तैयारी जरूर कर लें. इसके लिए आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं.
पहाड़ों पर एडवेंचर एक्टिविटी की बात आते ही लोग सबसे पहले ट्रेकिंग करना पसंद करते हैं. ट्रेकिंग एक बेहद मजेदार एक्सपीरियंस है, लेकिन इसके लिए मौसम का ध्यान रखना जरूरी होता है. वहीं अगर आप मानसून में ट्रेकिंग पर जा रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए. मानसून में ट्रेकिंग के लिए जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स का जरूर ध्यान रखना चाहिए, आइए जानते हैं इसके बारे में.
1.ट्रेकिंग के लिए सही जगह चुनें
मानसून में ट्रेकिंग पर निकलने वाले हैं तो सबसे पहले एक सही जगह का चुनाव करें. इस मौसम में ऊंचे पहाड़ों पर ट्रेकिंग पर जाने का प्लान न बनाएं. इससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है. मानसून में ट्रेकिंग के लिए आप किसी समतल जगह का चुनाव कर सकते हैं. इसके अलावा जिन जगहों पर बाढ़ या भूस्खलन का खतरा बना रहता हो वहां जाकर ट्रेकिंग करने का खतरा न मोल लें.
2.अकेले ट्रेकिंग पर न जाएं
ट्रेकिंग जितना खूबसूरत एक्सपीरियंस है उतना ही खतरनाक भी है, इसलिए मानसून में आप अकेले ट्रेकिंग पर जाने की गलती न करें. ग्रुप के साथ ट्रेकिंग पर जाने से आपको मजा भी आएगा और परेशानी के मौके पर आपको सहायता भी मिलेगी. इसके अलावा आपके ट्रेकिंग के दौरान आपके दोस्त आपको गाइड भी कर सकते हैं.
3.वाटर प्रूफ बैग जरूर ले जाएं
अगर आप मानसून में ट्रेकिंग पर निकल रहे हैं तो अपने साथ वाटर प्रूफ बैग ले जाना न भूलें. अगर आप इसके बिना ही ट्रेकिंग पर निकल जाते हैं तो इससे आपका सारा सामान खराब हो सकता है. वहीं अगर आपके पास वाटरप्रूफ बैग नहीं है तो आप अपने सामान्य बैग को प्लास्टिक से कवर करके ले जा सकते हैं.