मानसून में किस टाइप की सनस्क्रीन लगानी चाहिए? यहां जानें
मानसून की शुरूआत होते ही भले ही मौसम बहुत सुहाना हो जाता है लेकिन ये मौसम अपने साथ कई सारी समस्याएं भी लेकर आता है. जिसमें खांसी, बुखार के साथ साथ स्किन संबंधित समस्याएं भी शामिल है. मानसून में मौसम बेहद ठंडा हो जाता है लेकिन इस दौरान कुछ लोगों के स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लग जाती है. दरअसल, इस मौसम में बारिश ज्यादा होती है जिस वजह से लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं हो जाती है. जैसे कि गर्मी के दिनों में कड़कती धूप से स्किन को बचाने के लिए हमें सनस्क्रीन लगाना चाहिए उसी तरह बारिश के मौसम में भी हमें सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए. वहीं अधिकतर लोग मौसम के बदलते ही सनस्क्रीन लगाना बंद कर देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि सनस्क्रीन तो केवल हमें धूप से बचने के लिए लगाना चाहिए. जो कि आपकी सबसे बड़ी गल्तियों में से एक है, इस वजह से अधिकतर लोगों को स्किन से जुड़ी दिक्कतें हो जाती है.
सनस्क्रीन हमारी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने का काम करती है. वहीं मानसून के दिनों में बारिश के बाद तेज धूप निकलती है जो हमारी स्किन के लिए बहुत नुकसानदायक होती है. इसलिए मानसून में भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी होता है लेकिन अधिकतर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर बारिश के दिनों में हमें कौन सा सनस्क्रीन लगाना चाहिए, आइए जानते हैं इसके बारे में.
क्या मानसून में भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी है?
स्किन केयर एक्सपर्ट्स का ये कहना है कि मौसम कोई भी हो हमें सनस्क्रीन बिल्कुल भी स्किप नहीं करना चाहिए. अधिकतर लोगों का ये सोचना है कि सनस्क्रीन तो हमें धूप की हानिकारक किरणों से बचाती है इसलिए बारिश का मौसम शुरू होते ही अधिकतर लोग सनस्क्रीन लगाना बंद कर देते हैं. असलियत में देखा जाए तो सनस्क्रीन हमें सिर्फ टैनिंग से नहीं बचाती बल्कि ये सूरज की हानिकारक किरणों से भी आपकी स्किन को बचाती है. ऐसे में सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए हमें हर मौसम में सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए.
मानसून में कौन सा सनस्क्रीन लगाना चाहिए?
मार्केट में आपको लोशन, पाउडर और स्टिक तीन तरह के सनस्क्रीन मिल जाएंगे. लेकिन आपके लिए कौन सा सनस्क्रीन सबसे बेस्ट है आइए जानते हैं इसके बारे में. कई स्किन केयर एक्सपर्टस का ये कहना है कि लोशन वाले सनस्क्रीन आपके लिए सबसे बेहतर होते हैं क्योंकि ये स्किन में अच्छी तरह से मिक्स हो जाते हैं इसके साथ साथ ये आपकी स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेटेड भी रखते हैं.