मानसून में बच्चों का इस तरह रखें ख्याल, नहीं पड़ेंगे बीमार

बच्चे हो या बूढ़े, बारिश का मौसम लगभग हर किसी को पसंद होता है. बारिश की बूंदों में भीगने का अपना अलग मजा है. बच्चों के लिए खासतौर से इस मौसम में मस्ती का मजा दोगुना हो जाता है. लेकिन अक्सर जब बच्चे बारिश में घंटों भीगकर या फिर खेलकर वापस आते हैं तो उन्हें इस बात की चिंता लगी रहती है कि कहीं बच्चे बीमार न पड़ जाएं. बारिश में भीगने की वजह से कई बार बच्चों को फ्लू, इंफेक्शन, एलर्जी जैसी दिक्कतें हो जाती है. यही वजह है कि पेरेंट्स छोटे बच्चों को बारिश में भीगने नहीं देते हैं. वहीं बारिश में संक्रमण का खतरा भी काफी हद तक बढ़ जाता है. ऐसे में पेरेंट्स का परेशान होना भी जायज है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम बच्चों को मौज मस्ती करने से रोकें. बल्कि इसकी जगह हमें अपने बच्चों के लिए इस मौसम में कुछ सावधानी जरूर बरतनी चाहिए जिससे वो बीमार पड़ने से बचे रहें.
बारिश का मौसम अपने साथ कई सारी बीमारियां लेकर आता है. इन समस्याओं से बचने के लिए हमें घर के बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए जिससे कि वो बीमार न पड़ें. आइए जानते हैं बारिश के मौसम में आप किस तरह से अपने बच्चों को बीमार होने से बचा सकते हैं.
बारिश के मौसम में बच्चों को कैसे रखें सुरक्षित
साथ रखें छाता
बारिश के मौसम में बच्चों को साथ लेकर जा रही हैं तो हमेशा अपने साथ या फिर बैग में एक बड़ा छाता जरूर रखें. वहीं बच्चों की सुविधा के लिए आप एक छोटा छाता भी उनके बैग में रख सकते हैं. जिसका वो खुद इस्तेमाल कर सकें.
रेनकोट है जरूरी
बच्चे के स्कूल के बैग में हमेशा एक रेनकोट तो जरूर रखें. ध्यान रहे कि इस रेनकोट में कुछ कार्टून प्रिंट बने हो जिस वजह से बच्चे उसे पहनना पसंद करें. रेनकोट हमेशा ऐसा खरीदें जो बच्चों के बैग में आसानी से फिट हो जाएं. इसके साथ साथ ये वजन में भी हल्का होना चाहिए.
वाटरप्रूफ जूते और बैग
बारिश के दिनों में फिसलन काफी ज्यादा बढ़ जाती है, ऐसे में वाटरप्रूफ बैग और जूते बच्चों के बहुत काम आएंगे. इससे बच्चे तो गीले होने से बचेंगे ही साथ ही उनकी किताबें और बैग में रखा बाकि सामान भी गीला नहीं होगा. वहीं इसके अलावा आप अपने बच्चों के बैग में एक सेट कपड़े और मोजे जरूर रखें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *