मानसून में भी हो सकती है टैनिंग? जानें कारण और इसे ऐसे करें दूर

मानसून के दौरान भी स्किन में टैनिंग की दिक्कत हो सकती है. लोगों में मिथ है कि गर्मी और तेज धूप के कारण ही त्वचा काली या डार्क हो जाती है जबकि ऐसा नहीं है. अगर आप मानसून में ठीक से त्वचा की देखभाल नहीं करते हैं तो इसमें डेड सेल्स जमा होने लगते हैं. दरअसल, गर्मी के साथ मानसून भी त्वचा के लिए कई परेशानियां लेकर आता है. ऐसे में स्किन डल नजर आने लगती है. अब सवाल है कि मानसून में भी स्किन कैसे टैनिंग का शिकार बन जाती है. अगर आप सोच रहे हैं कि बरसात के मौसम में टैनिंग नहीं होती है तो आप गलत हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मानसून में निकलने वाली धूप भी काफी तेज होती है और ये उमस के साथ मिलकर त्वचा को डैमेज करती है.
धूप, यूवी किरणें और उमस एक साथ स्किन पर अटैक करते हैं. त्वचा अगर एक बार डार्क हो जाए तो इसे आसानी से नॉर्मल करना मुश्किल होता है. चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह मानसून में भी स्किन टैन का शिकार बनती हैं और इसे ठीक करने के लिए किन घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है.
मानसून में भी क्यों होती है टैनिंग
एक्सपर्ट्स के मुताबिक बादलों वाला मौसम होने के बावजूद यूवीए और यूवीबी हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं. इसके अलावा प्रदूषण और गंदगी के कारण भी मानसून में स्किन डैमेज होती है. दरअसल, इस मौसम में कभी धूप निकलती है और कभी नहीं… इस कारण धूप और ह्यूमिडिटी के हालात बने रहते हैं. अगर ध्यान न दिया जाए तो इस वजह से मानसून में भी स्किन डार्क पड़ने लगती है. लोगों में मिथ है कि बादल स्किन को यूवी रेव्स से बचाते हैं जबकि ऐसा नहीं है. ये हानिकारक किरणें किसी न किसी तरह स्किन तक पहुंच जाती हैं.
मानसून में स्किन को टैनिंग से ऐसे बचाएं
आलू का इस्तेमाल
कुछ आसान घरेलू उपचारों के जरिए आप स्किन को बारिश वाले मौसम में भी टैनिंग से बचा सकते हैं. आलू के रस से त्वचा की खोई हुई रंगत वापस पाई जा सकती है या फिर टैनिंग को कम किया जा सकता है. इसके लिए आलू का रस निकालें और इसे स्किन पर लगाएं. आलू में स्टार्च होता है जो स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है.
एलोवेरा जेल मास्क
एलोवेरा कई तरह से स्किन के लिए फायदेमंद है. ये टैनिंग को दूर करने के अलावा सनबर्न के पैचिस को कम करता है और स्किन में नेचुरल मॉइस्चराइजर को टिकाए रखता है. एक बर्तन में एक से दो चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें शहद, हल्दी और थोड़ा पानी मिलाएं. इस फेस पैक को फेस पर पतला ही लगाएं. बाद में इसे हल्के गर्म पानी से साफ करें और फर्क देखें.
सोने से पहले स्किन केयर
स्किन से टैनिंग को रिमूव करने के लिए सोते समय एलोवेरा जेल को स्किन पर जरूर लगाएं. ऐसा 15 दिन करें और टैनिंग को कम होता हुआ देखेंगे. आप चाहे तो हफ्ते में दो बार आलू और एलोवेरा जेल के मास्क को चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं.
आलू और हल्दी का नुस्खा
चेहरे पर आलू के रस में मिली हुई हल्दी के मास्क को लगाकर भी टैनिंग को दूर किया जा सकता है. एक कटोरी में आलू का रस लें और इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं.
फेशियल स्क्रब
एक्सफोलिएशन के जरिए स्किन में जमा गंदगी को दूर किया जा सकता है. आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर मार्केट से फेशियल स्क्रब खरीद सकती हैं. अगर स्किन ड्राई है तो हफ्ते में एक बार स्क्रब करें और ऑयली स्किन के लिए इससे ज्यादा स्क्रब करनी चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *