मानसून सत्र में छह नए विधेयक होंगे पास! वित्त मंत्री पेश करेंगी केंद्रीय बजट

संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. अभी तक की सूचना के अनुसार मानसून सत्र में सरकार छह बिल रखेगी. जिसमें फाइनेंस बिल, डिजास्टर मैनेजमेंट, बॉयलर्स बिल, भारतीय वायुयान विधेयक, कॉफी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल और रबर प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल शामिल हैं. इनके अलावा बजट पेश होगा और उस पर चर्चा होगी.
साथ ही डिमांड फ़ॉर ग्रांट्स पर भी चर्चा और मतदान होगा. इस सत्र में एप्रोप्रिएशन बिल पारित होगा. इन सबके अलावा जम्मू कश्मीर के बजट पर चर्चा के बाद पास किया जाएगा.
मानसून सत्र में पेश होंगे छह नए विधेयक
दरअसल अगले हफ्ते शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान आपदा प्रबंधन कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक समेत छह नए विधेयक पेश होंगे. फाइनेंस बिल के अलावा, सरकार ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में बिजनेस को सुगम बनाने के लिए विमान अधिनियम 1934 को प्रतिस्थापित करने के लिए भारतीय वायुयान विधेयक 2024 को भी सूचीबद्ध किया है.
22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा सत्र
विधेयकों की सूची गुरुवार शाम को लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी संसद बुलेटिन में प्रकाशित की गई. मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा.
23 जुलाई को केंद्रीय बजट होगा पेश
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. सत्र के दौरान पेश किये जाने और पारित होने के लिए सूचीबद्ध अन्य विधेयकों में स्वतंत्रता-पूर्व कानून की जगह लेने वाला बॉयलर बिल, कॉफी (संवर्धन और विकास) बिल और रबर (संवर्धन और विकास) बिल शामिल हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *