मारुति करती रह जाएगी इंतजार, टाटा की कारें Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में ला रहीं 5-स्टार

जैसा कि देश में अपनी खुद की कार सेफ्टी रेटिंग एजेंसी शुरू हो चुकी है. ऑटोमोबाइल कंपनियों खुलकर Bharat NCAP का स्वागत किया है और अपनी कारें क्रैश टेस्ट के लिए भेजने पर हामी भरी है. भारत एनसीएनपी शुरू होने के बाद से अब तक टाटा मोटर्स की कुल चार कारें सेफ्टी टेस्ट के लिए भेजी जा चुकी हैं, जबकि मारुति ने अब तक अपनी एक भी कार क्रैश टेस्ट के लिए नहीं भेजी है.

जाहिर है कि मारुति सुजुकी की कारों की सेफ्टी को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं. एक्सीडेंट के ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिनमें मारुति की बिल्ड क्वालिटी को कोसा गया है. साथ ही पैसेंजर्स भी इसकी सेफ्टी से संतुष्ट नजर नहीं आते हैं. यहां तक कि Global NCAP कार क्रैश टेस्ट प्रोग्राम के लिए भी लंबे समय से मारुति सुजुकी की कोई कार नहीं पहुंची है.
Bharat NCAP में टाटा की चार कारें
भारत एनसीएपी कार क्रैश टेस्ट प्रोग्राम शुरू होने के बाद टाटा अपनी चार कारें भेज चुकी है. इस लिस्ट में टाटा सफारी, टाटा हैरियर, टाटा नेक्सॉन ईवी और इलेक्ट्रिक टाटा पंच शामिल हैं. शानदार बात ये कि इन सभी कारों Bharat NCAP सेफ्टी रेटिंग एजेंसी की तरफ से 5-स्टार रेटिंग दी गई है.

टाटा सफारी – 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग: एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 30.08 पॉइंट मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे 49 में से 44.54 पॉइंट मिले हैं.
टाटा हैरियर – 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग: चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट में 49 में 44.54 पॉइंट मिले और एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 32 में 30.08 पॉइंट मिले हैं.
टाटा नेक्सॉन ईवी – 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग: एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में 29.86 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 24 में 23.95 पॉइंट मिले हैं.
इलेक्ट्रिक टाटा पंच – 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग: एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 31.46 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में 45 पॉइंट हासिल किएले हैं.

सेफ्टी के मामले में मारुति की कारें हैं फिसड्डी
सेफ्टी के मामले में मारुति सुजुकी की कारों की स्थिति काफी खराब रही है. इसकी किसी भी कार को अब तक 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग नहीं मिली है. लंबे समय से कंपनी की किसी कार को क्रैश टेस्ट के लिए भी नहीं भेजा गया है. पहले हुए Global NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति वैगनआर को 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग, मारुति स्विफ्ट को 1 स्टार, मारुति ऑल्टो के10 को 2 स्टार, मारुति एस-प्रेसो और इग्निस को 1 स्टार रेटिंग मिली थी. हालांकि नई वाली सुजुकी स्विफ्ट को Japan NCAP ने 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *