मारुति सुजुकी, निसान और किआ लाने वाली हैं नई MPV, जानिए क्या होगा खास?

निसान इंडिया भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो रेनो ट्राइबर पर बेस्ड होगी. वहीं किआ इस साल नए डिजाइन की कार्निवल कार लाने वाली है. इसके अलावा मारुति सुजुकी भी नई एमपीवी लाने वाली है, जो रेनो ट्राइबर से मुकाबला करेगी. आइए जानते हैं इन नए MPV मॉडल्स में क्या खास होगा.
Nissan New MPV
निसान भारतीय एमपीवी मार्केट में वापसी करना चाह रही है. ये नई कार रेनो ट्राइबर पर बेस्ड होगी और इसका डिजाइन निसान मैग्नाईट से इंस्पायर्ड होगा. इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक टर्बोचार्ज्ड इंजन का ऑप्शन मिल सकता है. पहला वाला 71hp/96Nm और दूसरा वाला 100hp/160Nm का आउटपुट दे सकता है.
Maruti Suzuki New MPV
मारुति सुजुकी नई कॉम्पैक्ट एमपीवी लाने की तैयारी में है, जिसे YDB कोडनेम दिया गया है. उम्मीद है इसमें 1.2 लीटर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. मारुति की नई कार में खास इंटीरियर अपग्रेड और थ्री-रो केबिन दिया जाएगा.
Kia New MPV
किआ ने कंफर्म किया है कि वो भारतीय बाजार में दो नए एमपीवी मॉडल लाएगी. इनमें से एक रीडिजाइन कार्निवल और दूसरा EV9 से इंस्पायर मॉडल होगा. इनकी कीमत 35 लाख रुपये से 45 लाख रुपये के बीच हो सकती है. किआ ने कंफर्म किया है कि वो भारत के लिए इलेक्ट्रिक कार डेवलप करेगी, जिसे साल 2025 या 2026 में लॉन्च किया जाएगा. सिंगल चार्ज में ये 450 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.
नई कार्निवल में 2.2 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा, जो 200hp की पावर और 440Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा.
इसके अलावा किआ अगले साल कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल भी लाने वाली है. नए मॉडल में डिजाइन अपडेट देखने को मिलेगा, जिसमें लाइटिंग सेटअप, नया ग्रिल और अलॉय व्हील्स शामिल होंगे. नए अपग्रेड के साथ कैरेंस मारुति अर्टिगा और XL6 से मुकाबला करेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *