मिचेल मार्श के हाथ में पकड़ा दिया कटोरा, क्या इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया था 15,182 KM का सफर?
ऑस्ट्रेलिया की टीम वैसे व्हाइट बॉल सीरीज को लेकर अभी इंग्लैंड में है. लेकिन, इंग्लैंड से पहले जहां वो ऑस्ट्रेलिया से फ्लाइट पकड़ कर गई थी. वहां उसे जीत के बदले कटोरा थमाया गया है. हम बात कर रहे हैं स्कॉटलैंड की, जो कि ऑस्ट्रेलिया से 15,182 KM दूर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां 3 T20 सीरीज खेलने गई थी. सितंबर में ही हुए इस दौरे पर खेली सीरीज तो ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत ली लेकिन उसके बाद उसके कप्तान के हाथों में ट्रॉफी नहीं बल्कि कटोरा पकड़ा दिया गया.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को जीत के बाद मिला कटोरा
क्रिकेट में पहले भी अजीबोगरीब चीजें जीतने वाली टीम या उसके खिलाड़ियों को मिलती रही हैं. स्कॉटलैंड में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पकड़ाया गया कटोरा भी उन्हीं में से एक हैं. वैसे अगर आप इस कटोरे को मामूली बर्तन समझने की कोशिश कर रहे हैं तो आप गलत हैं. इस कटोरे की अपनी अहमियत है.
कटोरे की भी है अपनी कहानी
स्कॉटलैंड से T20 सीरीज जीतने के बाद जो कटोरा प्रजेन्टर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श के हाथों में पकड़ाया उसे स्कॉटिश सैवेनिर कहते हैं, जो कि व्हिस्की रखने के काम आती है. व्हिस्की, स्कॉटलैंड की राष्ट्रीय पेय है, जिसे इस कटोरे में डालकर सभी खिलाड़ियों ने एक-एक घूंट पिया. इस स्कॉटिश ट्रेडिशन को फॉलो करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कटोरे के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचाई. ये ठीक वैसा ही था जैसा ट्रॉफी के साथ टीमें करती हैं.
इंग्लैंड में 3 T20 और 5 वनडे की सीरीज
स्कॉटलैंड में T20 सीरीज जीतकर ट्रेडिशनल कटोरा जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ ली. इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया को 3 T20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जो कि 11 सितंबर से 15 सितंबर के बीच खेली जाएगी. वहीं 15 सितंबर से 5 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज दोनों टीमों के बीच होगा. वनडे सीरीज 29 सितंबर तक चलेगी.