मिल गए पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री, खुद बताया कहां और क्यों थे गायब?
शनिवार से गायब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर रविवार को प्रांतीय विधानसभा में फिर से सामने आए. उन्होंने इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी गिरफ्तारी से इनकार करते हुए कहा कि वह पूरे वक्त खैबर पख्तूनख्वा हाउस में मौजूद थे. इसके साथ ही वह खूब भड़कते हुए भी नजर आए.
सुरक्षा के लिहाज से ट्विन सिटी (इस्लामाबाद और रावलपिंडी) में धारा 144 लागू कर दी गई थी. इस बीच इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश के बाद शनिवार को वह लापता हो गए, जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चल पाया था. अब वह रविवार को सामने आए और खैबर पख्तूनख्वा हाउस पर छापा मारने, कर्मचारियों और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने के लिए इस्लामाबाद IGP नासिर अली रिजवी समेत अधिकारियों को फटकार लगाई.
IG के खिलाफ FIR
उन्होंने इस्लामाबाद आईजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें सदन में माफी मांगनी होगी. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मैंने कौन सा अपराध किया है? एक साल से ज्यादा समय से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद इमरान खान की स्थापित पार्टी ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता और उनकी रिहाई के लिए कई विरोध प्रदर्शन किए.
लापता होने को बताया ड्रामा
प्रदर्शन के दौरान कानून लागू करने वालों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी झड़पें हुईं. दोनों पक्षों ने दावा किया कि दूसरे ने उन पर हमला किया था. हालांकि गंडापुर के लापता होने को सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने ड्रामा बताया. उन्होंने गंडापुर के संबोधन के तुरंत बादएक वीडियो बयान में कहा कि केपी मुख्यमंत्री ने अपने लापता होने के जरिए से एक ड्रामे का आयोजन किया था.