मिसाइल दागने के बाद ईरान ठोक रहा सीना, उधर इजराइल ने 24 घंटे के अंदर ही लेबनान का किया बुरा हाल

इजराइल ने ईरान के हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है. उसने लेबनान और सीरिया में स्ट्राइक की है. इजराइल ने ये हमला लेबनान की राजधानी बेरूत और सीरिया की राजधानी दमिश्क में किया है. बेरूत में पिछले 24 घंटे में हुई इजराइल की कार्रवाई में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है तो दमिश्क के हमले में उसने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के दामाद को मार गिराया है. इस हमले में अमेरिका के भी एक नागरिक की मौत हुई है. 1 अक्टूबर को इजराइल पर हमला करने के बाद ईरान अपना सीना ठोक रहा था. इसके बाद से ही पूरी दुनिया की नजर इजराइल के अगल कदम पर थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे हए नसरल्लाह के दामाद का नाम हसन जाफर अल-कासिर है. हालांकि हिजबुल्लाह ने अभी तक उसके मारे जाने की पुष्टि नहीं की है. वहीं, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने उत्तरी इजराइल में बेत हिलेल के ऊपर उड़ान भर रहे एक इजराइली सैन्य हेलीकॉप्टर पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें दागीं, जिससे उसे पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा.
8 इजराइली सैनिक भी मारे गए थे
इससे पहले बुधवार को लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में आठ इजराइली सैनिक मारे गए थे. इजराइली सेना ने कहा कि दो अलग-अलग हमलों में सैनिक मारे गए. ये हमले पिछले कुछ महीनों में इजराइली सेना के खिलाफ हुए सबसे घातक हमलों में से एक थे.
अलग-अलग मोर्चों पर तनाव बढ़ने से पश्चिम एशिया में व्यापक युद्ध की आशंका बढ़ गई है, जिसमें ईरान के साथ-साथ अमेरिका भी शामिल हो सकता है. अमेरिका ने इजराइल के समर्थन में इस क्षेत्र में सैन्य साजो-सामान भेज दिया है. वहीं ईरान हिजबुल्लाह और हमास का समर्थन करता है.
इजराइल ने कहा है कि वह हिजबुल्लाह पर तब तक हमला करता रहेगा जब तक कि लेबनान सीमा के पास घरों से विस्थापित उसके हज़ारों नागरिकों की वापसी सुरक्षित नहीं हो जाती. हिजबुल्लाह ने कसम खाई है कि जब तक गाजा में हमास के साथ युद्धविराम नहीं हो जाता, वह इजराइल में रॉकेट दागता रहेगा.
इस बीच, इजराइल ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र पर निशाना साधते हुए महासचिव एंटोनियो गुतारेस पर प्रतिबंध लगा दिया. इस कदम से इजराइल और संयुक्त राष्ट्र के बीच पहले से ही दरार और गहरी हो गई है.
1 अक्टूबर को ईरान ने किया था हमला
ईरान ने अपने उग्रवादी सहयोगियों पर हमलों का बदला लेने के लिए मिसाइलें दागीं. ईरान ने मंगलवार को इजराइल पर कम से कम 180 मिसाइलें दागीं. उसने कहा कि यह इजराइल द्वारा हाल के हफ्तों में हिजबुल्लाह के खिलाफ किए गए विनाशकारी हमलों का बदला है. वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि उसने ईरान की ओर से आने वाली कई मिसाइलों को हवा में नष्ट कर दिया, हालांकि कुछ मिसाइल मध्य और दक्षिणी इजराइल में गिरीं और छर्रे लगने से दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प जताते हुए कहा कि ईरान ने एक बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *