मीडिया टायकून रूपर्ट मर्डोक ने 93 साल की उम्र में की शादी, 5वीं दुल्हन बनीं 67 साल की एलेना

रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) ने पांचवीं बार शादी की है. उन्होंने रिटायर्ड बायोलॉजिस्ट एलेना झुकोवा (Elena Zhukova) को अपना हमसफर बनाया है. 93 साल के मर्डोक ने रविवार को कैलिफोर्निया में अपने मोरागा वाइनयार्ड में 67 साल के एलेना से शादी रचाई. मर्डोक के ब्रिटिश टैब्लॉयड अखबार द सन में दोनों की मुस्कराती हुई तस्वीर जारी की गई. करीब 70 साल तक अपनी कंपनी का नेतृत्व करने के बाद नवंबर में इन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
मीडिया टायकून मर्डोक के स्वामित्व वाले ब्रिटिश टैब्लॉयड अखबार द सन की तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के बगल में मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. मर्डोक ने सूट के साथ पीले रंग की टाई पहनी हुई है, वहीं एलेना ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई है. मर्डोक की पांचवीं शादी पिछले साल अप्रैल में आई खबरों के एक साल से ज्यादा समय बाद हुई है. अप्रैल में आई एक खबर में बताया गया था कि 67 साल की रेडियो होस्ट लेस्ली स्मिथ के साथ अपनी दो सप्ताह लंबी सगाई तोड़ने के चार महीने बाद वे एलेना को डेट कर रहे हैं.
चौथी पत्नी हॉल को मर्डोक ने मेल पर दिया था तलाक
मर्डोक की एलेना से मुलाकात उनकी तीसरी पूर्व पत्नी वेंडी डेंग द्वारा आयोजित किए गए एक पारिवारिक समारोह में हुई थी. मर्डोक ने अपनी तीसरी पत्नी से 2013 में तलाक ले लिया था. इन्होने 2022 में अपनी चौथी पत्नी अभिनेत्री और मॉडल 67 साल की जेरी हॉल से तलाक ले लिया था. चौथी पत्नी हॉल को मर्डोक ने मेल के जरिए बताया था कि वो अब रिश्ता खत्म करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली से सरकार में पड़ी फूट, PM का आदेश भी नहीं मान रहा वित्त मंत्रालय
इन महिलाओं से कर चुके हैं शादी
मर्डोक की पहली पत्नी पेट्रीसिया बुकर मेलबर्न की रहने वाली थीं. ये फ्लाइट अटेंडेंट और डिपार्टमेंटल स्टोर्स की मॉडल थीं. वहीं दूसरी इसनकी दूसरी पत्नी का नाम अन्ना तोरव था, जो कि एक पूर्व न्यूजपेपर जर्नलिस्ट थीं. जब तोरव सिडनी में मर्डोक के डेली मिरर की रिपोर्टर थी तब उन्हें मर्डोक के साथ बात करने का मौका मिला था. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के 32 साल बाद 1999 में तोरव और मर्डोक अलग हो गए थें. दूसरी शादी से मर्डोक को तीन बच्चे एलिजबेथ, लचलान और जेम्स हैं.
मर्डोक की तीसरी पत्नी का नाम वेंडी डेंग था. जो कि एक चीनी मूल की व्यवसायी हैं. ये उनसे 30 साल से ज्यादा छोटी हैं. हांगकांग में एक कारपोरेट पार्टी में ये दोनों एक-दूसरे से मिले थें. ग्रेस और क्लो इनके दो बच्चे हैं. इनकी चौथी पत्नी का नाम जेरी हॉल है. पांच महीने की सगाई के बाद मर्डोक ने 2016 में लंदन के सेंट ब्राइड्स चर्च में उनसे शादी की थी.
यह भी पढ़ें- अधूरी रह गई सुनीता विलियम्स की ख्वाहिश, चंद सेकंड पहले नासा ने रोक दी उड़ान
कौन हैं रूपर्ट मर्डोक?
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 11 मार्च 1931 को जन्म लेने वाले मर्डोक टीवी की दुनिया में लंबे समय से जुड़े रहे हैं. इन्होने ‘द सिम्पसन’ नाम की टीवी सीरीज में अपनी आवाज दी थी और टॉक टीवी न्यूज नाम की टीवी सीरीज के कार्यकारी निर्माता थें. ये शो एक साल पहले 2023 में ही प्रसारित किया गया था. इस समय ये यूनाइटेड किंगडम में द सन और टाइम्स अखबारों के साथ-साथ अमेरिका में फॉक्स न्यूज और द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मालिक हैं. हालंकि इनके बेटे लैचलन सभी प्रबंधकीय जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *