मुंबई: INS ब्रह्मपुत्र में लगी भीषण आग, एक नाविक लापता

INS Brahmaputra Fire Incident: भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस ब्रह्मपुत्र में 21 जुलाई की शाम को अचानक आग लग गई, जब यह युद्धपोत मुंबई एनडी (एमबीआई) में मरम्मत के लिए जा रहा था. आग लगने से आईएनएस ब्रह्मपुत्र पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, घटना में एक जूनियर नाविक लापता बताया जा रहा है.
हालांकि, सोमवार सुबह तक नौसेना डॉकयार्ड और मुंबई बंदरगाह में मौजूद अन्य जहाजों के दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इसके अलावा साफ-सफाई की जांच और आग के खतरे का आकलन करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
लापता नाविक की तलाश जारी
वहीं, आग की घटना के बाद सोमवार दोपहर को जहाज आईएनएस ब्रह्मपुत्र एक तरफ झुका हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद मुंबई बंदरगाह में तमाम कोशिशों के बावजूद जहाज को उसकी वास्तविक स्थिति में सीधा नहीं किया जा सका. जहाज अपने बर्थ के साथ आगे की ओर झुकता चला गया और फिलहाल एक तरफ झुका हुआ खड़ा है.
ये भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट आउटेज: रद्द फ्लाइट्स के लिए एयरलाइंस कंपनियों को नहीं देना होगा मुआवजा
रविवार देर शाम आईएनएस ब्रह्मपुत्र में आग लगने के बाद एक जूनियर नाविक को छोड़कर सभी कर्मियों का पता लगा लिया गया है. लापता नाविक की तलाश जारी है. भारतीय नौसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *