मुआवजा और मंदिरों की सुरक्षा…बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से हिंदुओं ने की ये 8 मांग
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले दिनों हिंसक आंदोलन छिड़ा हुआ था, जिसके चलते पिछले 15 साल से पीएम पद पर काबिज शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा, हिंसक आंदोलन के चलते देश में व्यवस्था चरमरा गई थी, जिसके बाद अब देश में एक बार फिर अंतरिम सरकार का गठन किया गया है.
इस अंतरिम सरकार की कमान नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस ने संभाली है, साथ ही इस सरकार में 16 और सलाहकार ने मंत्री पद की शपथ ली. इन मंत्रियों में वो दो छात्र नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद भी शामिल हैं, जिन्होंने आरक्षण विरोधी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बंगभवन में आयोजित एक समारोह में अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहाकार के रूप में यूनुस को शपथ दिलाई. शुक्रवार को मोहम्मद यूनुस ने मंत्रियों को मंत्रालय सौंपने का काम किया.
हिंदू समुदाय पर हिंसा
बांग्लादेश के लिए 5 अगस्त की तारीख ऐतिहासिक दिन बन गया है, उसी दिन देश में तख्तापलट हुआ, एक तरफ तख्तापलट किया गया और दूसरी तरफ पूरे देश में उथल-पुथल देखी गई, हिंदू समुदाय के लोगों के घरों में अराजक तत्वों ने आग लगा दी, लूटपाट मचाई और तोड़फोड़ की न सिर्फ घर बल्कि कुछ हिंदू लोगों के कारोबार को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और उनके गोदाम में आग लगा दी. देश में मंदिर में भी तोड़-फोड़ करने की कोशिश की गई.
सरकार से की 8 चीजों की मांग
देश में हिंसक आंदोलन के चलते जो कुछ हुआ उसके बाद हिंदू समुदाय के लोग आगे आए हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने आवाज उठाई हैं, हाल ही में देश में हिंदू समुदाय के लोगों आंदोलन कर रहे हैं और उन्होंने अंतरिम सरकार से 8 चीजों की मांग की है. साथ ही समुदाय के लोगों ने कहा कि अगर सरकार यह 8 मांगे पूरी नहीं करती है तो वो यह आंदोलन जारी रखेंगे.
1- हिंदू लोगों के घरों और उनके बिजनेस की सुरक्षा करें
2- अपनी दूसरी डिमांड सरकार के आगे रखते हुए हिंदू समुदाय के लोगों ने कहा, सरकार उन सभी लोगों पर एक्शन लें जिन्होंने हिंदू लोगों पर अटैक किया.
3- जिन सभी लोगों के घरों को लूटा गया, आग लगाई गई उन सभी को मुआवजा दिया जाए.
4- ‘हिन्दू कल्याण ट्रस्ट’ को सरकार के प्रभाव और किसी भी तरह के हस्तक्षेप से मुक्त किया जाए और एक स्वतंत्र ट्रस्ट बनाया जाए.
5- साथ ही समुदाय ने कहा कि माइनॉरिटी कमीशन उत्पीड़ित हिंदू अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने में मदद करें.
6- साथ ही डिमांड की गई कि मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
7- डिमांड में कहा गया कि कुछ हिंदू समुदाय के लोग अपना घर छोड़कर सीमा से लगे शहरों में पहुंच गए हैं और वो भारत जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें वापस उन्हें वापस लाएं और उन्हें सुरक्षा दी जाए.
8. सरकारी नौकरियों में हिंदू लोगों का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाए.