मुकेश अंबानी इस तारीख को सामने रखेंगे रिेपोर्ट कार्ड, रिलायंस बनाएगी कमाई का रिकॉर्ड?
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दूसरी तिमाही का रिपोर्ट कार्ड सामने रखने जा रहे हैं. इसकी डेट फाइनल हो गई है. खास बात तो ये है कि क्या कंपनी इस बार रिकॉर्ड कमाई के आंकड़ें पेश कर पाएगी. ये सवाल इसलिए बड़ा हो चला है क्योकि पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिला था. अगर बात 8 अक्टूबर की करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के नतीजे कौन सी तारीख को आ रहे हैं?
14 अक्टूबर को आएंगे रिजल्ट
सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों की समीक्षा और अनुमोदन के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बोर्ड 14 अक्टूबर को बैठक करने वाला है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड बैठक अन्य बातों के साथ-साथ 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के कंपनी के तिमाही और छमाही नतीजों पर विचार करने और अनुमोदन करने के लिए सोमवार, 14 अक्टूबर, 2024 को आयोजित होने वाली है. बैठक के बाद उसी दिन विश्लेषकों और मीडिया को कंपनी के वित्तीय परिणामों पर एक प्रेजेंटेशन दी जाएगी.
कैसे रहे थे पहली तिमाही के नतीजे
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को पहली तिमाही के नेट प्रॉफिट में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और आंकड़ा 15,138 करोड़ रुपए पर सिमट गया था तो पिछले साल की समान अवधि में 16,011 करोड़ रुपए देखने को मिला था. समीक्षाधीन अवधि के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल 12 फीसदी बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपए देखने को मिला. पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना 2 फीसदी बढ़कर 42,748 करोड़ रुपए देखने को मिला, जबकि EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 150 आधार अंक गिरकर 16.6 फीसदी हो गया.
मौजूदा साल में 8 फीसदी का इजाफा
मंगलवार, 8 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर मेूं अच्छी तेजी देखने को मिली. बीएसई पर कंपनी का स्टॉक 2 फीसदी बढ़कर 2,796.05 रुपए पर बंद हुआ. मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी का स्टॉक 8 जुलाई, 2024 को 52- हफ्तों हाई 3,217.90 पर पहुंव गया था. जबकि 26 अक्टूबर, 2023 को 52-हफ्तों लोअर लेवल 2,221.05 पर पहुंच गया था. पिछले एक महीने में स्टॉक में 4.45 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि मौजूदा साल में कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.