मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया तो देख लिया, क्या आप जानते हैं कहां रहते हैं Ratan Tata?

एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बारे में तो आपको पता होगा. मु्ंबई में बना ये घर देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है. ये 4 लाख स्क्वायर फुट की 27 मंजिला इमारत है. लेकिन क्या आपको पता है कि देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक Tata Group के मौजूदा मानद चेयरमैन रतन टाटा कहां रहते हैं. उनका घर कैसा है?
लगभग 3 दशक तक टाटा ग्रुप को हेड करने वाले रतन टाटा भी मुंबई में रहते हैं. उनका निजी आवास मुंबई के कोलाबा एरिया में हैं. ये वही जगह है जहां देश के सबसे लग्जरी होटल्स में से एक ताज पैलेस है. चलिए जानते हैं कैसा है रतन टाटा का घर.
घर का नाम है ‘बख्तावर’
रतन टाटा के घर का नाम ‘बख्तावर’ है. इसका मतलब ‘अच्छी किस्मत लाने वाला’ होता है. उनका घर एक सी-फेसिंग (Sea Facing) प्रॉपर्टी है, जो ठीक कोलाबा पोस्ट ऑफिस के अपोजिट में पड़ता है. ये महज 13,350 स्क्वायर फुट एरिया का है. इस बंग्ले की बस 3 मंजिल हैं, वहीं सिर्फ 10-15 कारों की पार्किंग की जगह है.
सिंपल और मिनिमलिस्टिक डिजाइन
रतन टाटा ने टाटा संस की जिम्मेदारियों से फ्री होने के बाद इसे अपना रिटायरमेंट होम बनाया है. ये घर उनके अंदाज के मुताबिक ही काफी सिंपल और मिनिमलिस्टिक डिजाइन है. ये घर पूरी तरह से सफेद रंग में रंगा गया है. वहीं घर में धूप की रोशनी अच्छे से आए, इसके लिए बड़े-बड़े विंडो स्पैन का इस्तेमाल किया गया है. ये घर के लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक आपको देखने को मिलेगा.
रतन टाटा का घर (Photos : IndexTap)
घर की सीढ़ियां हैं शानदार
इस घर की सबसे शानदार खासियत एंट्री के साथ ही दिखने वाली सीढ़ियां हैं. ये आपको किसी फिल्म के सेट से कम नहीं लगेंगी. इन सीढ़ियों से ऊपर जाकर ही सामने एक कंफर्ट देने वाला लिविंग रूम दिखता है. कहा जाता है ना कि ‘कंफर्ट से बेहतर कोई लग्जरी नहीं’, बस ये घर भी उसी तरह बनाया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *