मुकेश अंबानी की ये नई ऐप होगी चलता-फिरता ‘बैंक’, UPI से लेकर लोन तक मिलेगा सबकुछ
मुकेश अंबानी जब भी कोई काम करते हैं, तो पूरी तरह से मार्केट पर छा जाते हैं. पिछले साल उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज से जियो फाइनेंशियल सर्विसेस को शेयर बाजार में अलग से लिस्ट कराया था. अब इस कंपनी ने अपनी एक नई ऐप लॉन्च की है, जहां ग्राहकों को एक बैंक से जुड़ी सभी सर्विसेस मिलेंगी. इस ऐप से ग्राहक यूपीआई पेमेंट से लेकर लोन लेने या म्यूचुअल फंड में निवेश करने का काम कर पाएंगे.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेस ने नई ‘जियो फाइनेंस ऐप’ गुरुवार को लॉन्च की. अभी इस ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है. फिलहाल ये ऐप अभी पायलट तौर पर शुरू की गई है. ऐप में ग्लिच, बग्स इत्यादि पता लगने के बाद इसे पूरी तरह से लॉन्च किया जाएगा.
चलता-फिरता बैंक होगी ये ऐप
जियो फाइनेंस ऐप असल में लोगों के हाथ में एक चलता-फिरता बैंक होगी. यहां ग्राहकों डिजिटल बैंकिंग की लगभग सभी सर्विसेस मिलेंगी. इसमें यूपीआई पेमेंट सर्विस, ट्रांजेक्शन, बिलों का भुगतान, बीमा के लिए आवेदन इत्यादि की सुविधा मिलेगी. वहीं लोगों को बचत के ऑप्शन भी इस ऐप पर मिलेंगे.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के एक बयान के मुताबिक नई ऐप के जरिए भविष्य में ग्राहकों को लोन देने से लेकर म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करने और होम लोन की सर्विस दी जाएगी. कंपनी का कहना है कि ‘जियो फाइनेंस ऐप’ एक तरह की फाइनेंशियल सुपर ऐप होगी, जो हर वर्ग के लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के वित्तीय उत्पाद उपलब्ध कराएगी.
खुलेगा जियो पेमेंट्स बैंक का अकाउंट
जियो फाइनेंस ऐप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि कि इस पर ग्राहकों को तत्काल डिजिटल खाता खोलने की सुविधा मिलेगी. इस ऐप पर ग्राहक ‘जियो पेमेंट्स बैंक अकाउंट’ खुलवा सकेंगे, जो डिजिटल तरीके से ही खुल जाएगा. ये खाता कुछ वैसा ही होगा, जैसा पेटीएम पेमेंट्स बैंक का अकाउंट या कोटक महिंद्रा बैंक का 811 खाता होता था.