मुकेश अंबानी नहीं रिलायंस के इस इंप्लॉई की सैलरी में सबसे इजाफा

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल सैलरी नहीं है. वहीं दूसरी ओर कंपनी में एक शख्स ऐसा है जिसकी सैलरी में जबरदस्त इजाफा हुआ है. ये शख्स मुकेश अंबानी के काफी खास माना जाता हैं. सालाना रिपोर्ट के अनुसार इस शख्स की सैलरी में करीब 33 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रिलायंस इंडस्ट्रीज में इस शख्स की सैलरी में कितना इजाफा देखने को मिला है.
इनकी सैलरी में सबसे ज्यादा इजाफा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के कार्यकारी निदेशक पी एमएस प्रसाद की सैलरी में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रसाद की सैलरी में करीब 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. प्रसाद की सैलरी वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 17.93 करोड़ रुपए हो गई है. उससे पहले उन्हें वित्त वर्ष 2022-23 में 13.50 करोड़ रुपए सैलरी मिली थी. इसका मतलब है कि उनकी सैलरी में 4.43 करोउ़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. इस बढ़ोतरी में 2021-22 के लिए प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन शामिल हैं, जिसका भुगतान 2022-23 में किया गया था. वित्त वर्ष 2021-22 में 11.89 करोड़ रुपए की सैलरी मिली थी. बीते दो साल में उनकी सैलरी में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
चेचेरे भाईयों की सैलरी में भी इजाफा
वहीं दूसरी ओर अंबानी के चचेरे भाइयों निखिल और हितल मेसवानी की सैलरी में इजाफा हुआ है. लेकिन ये इजाफा काफी मामूली देखने को मिला है. निखिल मेसवानी की सैलरी 25 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में क्रमशः 25.31 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं दूसरी ओर हितल मेसवानी की सैलरी 25 करोड़ रुपए से बढ़कर 25.42 करोड़ रुपए हो गई है. इस सैलरी में 17.28 करोड़ रुपये का कमीशन शामिल है (जो पिछले दो वित्त वर्षों से यथावत है).
फैमिली मेंबर्स को क्या मिला
अगर बात मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की करें तो वह 28 अगस्त, 2023 तक कंपनी के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक थीं. उन्होंने दो लाख रुपए सिटिंग फीस के रूप में और 2023-24 के लिए 97 लाख रुपए कमीशन लिया. उनके तीन बच्चों – ईशा, आकाश और अनंत को पिछले साल अक्टूबर में जीरो सैलरी पर निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया था. तीनों को सिटिंग फीस के रूप में चार-चार लाख रुपए और कमीशन के तौर पर 97 लाख रुपए मिले हैं.
कितने हैं परिवार के पास शेयर
मुकेश अंबानी और उनके परिवार के पास रिलायंस के 332.27 करोड़ शेयर या 50.33 फीसदी हिस्सेदारी है. इस हिस्सेदारी से उन्हें और उनके परिवार को 2023-24 के लिए 3,322.7 करोड़ रुपए की डिविडेंड इनकम प्राप्त होगी, जिसके लिए कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर लाभांश घोषित किया है. मौजूदा समय में मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 109 अरब डॉलर है. मौजूदा साल में उनकी नेटवर्थ में 12.8 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *