मुझे उससे जलन होती है… शतक और 6 विकेट लेकर भी अश्विन ने किस खिलाड़ी के लिए ऐसा कहा
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया. टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़ी हीरो आर अश्विन रहे. उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच एक मैच विनिंग साझेदारी भी हुई. इस मुकाबले के बाद आर अश्विन ने एक ऐसा बयान दिया, जो अब काफी वायरल हो रहा है.
किस खिलाड़ी से अश्विन को होती है जलन?
रविचंद्रन अश्विन ने मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर अपनी बातें रखीं. इसी दौरान रवींद्र जडेजा की फिल्डिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि उन्हें रवींद्र जडेजा से जलन होती है. अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैदान पर जडेजा आग की तरह हैं. वह मैदान पर रॉकेट की तरह हैं. इसलिए, कुल मिलाकर, मैं उनसे जलता हूं. लेकिन उनका पूरी तरह से उनका फैन हूं. मैंने पिछले 4-5 सालों से उनकी प्रशंसा करना सीखा है.’
इसके साथ ही अश्विन ने जडेजा के साथ अपने कॉम्पिटिशन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कभी-कभी, जब आप अपने साथी क्रिकेटरों के साथ दौड़ में होते हैं, तो आप एक-दूसरे से आगे निकलना चाहते हैं, यहां तक कि टीम के अंदर भी. यह भाइयों के बीच दोस्ती बढ़ने जैसा है, है न? और फिर आप धीरे-धीरे एक-दूसरे की प्रशंसा करने लगते हैं.अब यह प्रशंसा एक कदम और बढ़ गई है, क्योंकि मुझे पता है कि मैं जडेजा को कभी नहीं हरा सकता। इसलिए मैं अपने खेल में सहज हूं, लेकिन उन्होंने जो किया है, उससे मैं पूरी तरह प्रेरित हूं.’
चेन्नई टेस्ट में दोनों खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन
चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने 376 रन रन बनाए थे. इस पारी के दौरान टीम ने शुरुआती 6 विकेट 144 रन पर ही गंवा दिए थे. लेकिन रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने टीम इंडिया की दमदार वापसी करवाई थी. इस दौरान जडेजा ने 86 रन और अश्विन ने 112 रन की यादगार पारी खेली. इसके अलावा जडेजा इस मुकाबले में कुल 5 विकेट लिए. वहीं, आर अश्विन की बात की जाए तो उन्होंने 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इन दोनों खिलाड़ियों ऑलराउंड खेल के चलते ही बांग्लादेश मुकाबले में 4 दिन भी नहीं टीक सकी.