‘मुझे मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई, खतरे में मेरा परिवार…’ फायरिंग मामले पर बोले सलमान खान

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई थी. इस घटना ने पूरी इंडस्ट्री और बॉलीवुड फैन्स को शॉक कर दिया था. मामले पर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच लगातार जांच कर रही है. उनके घर के बाहर दो बाइक सवार आए और कुछ राउंड फायरिंग कर वहां से फरार हो गए. बाद में मुंबई पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल सालों पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले के बाद सलमान खान अपने काम पर वापस लौट गए. वहीं लगातार इस मामले में कई अपडेट्स भी सामने आ रहे हैं. इसी बीच सुपरस्टार सलमान खान ने जो स्टेटमेंट पुलिस को दिया था, वो सामने आ गया है.
दरअसल इंडिया टुडे के हाथ सलमान खान का स्टेटमेंट लगा है. उनके घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दायर की थी. इसमें सलमान खान के बयान को भी शामिल किया गया था, जो उन्होंने इस फायरिंग के बाद पुलिस को दिया था. उस घटना के दौरान सलमान खान कहां थे, क्या कुछ हो रहा था? उन्होंने बता दिया है.
सलमान खान ने अपने स्टेटमेंट में क्या कहा?
रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 1,735 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. यह स्टेटमेंट इंडिया टुडे के हाथ लगा. सलमान खान ने अपने बयान में खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोली चलने की आवाज सुनी थी. वो कहते हैं कि घर पर पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी थी. पर सुबह करीब 4.55 बजे उनके गार्ड ने उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया.
”इससे पहले भी मुझे और मेरे परिवार को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई थी. मुझे पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया से हमले की जिम्मेदारी ली है. इसलिए, मेरा मानना ​​है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही मेरी बालकनी पर फायरिंग की है”
अपने स्टेटमेंट में आगे सलमान खान ने कहा कि यह पहली बार नहीं था जब बिश्नोई गैंग ने उन्हें और उनके परिवार को
टारगेट किया हो. वो कहते हैं कि ‘मुझे पूरा भरोसा है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी गैंग के सदस्यों की मदद से मेरे घर के बाहर फायरिंग करवाई. यह सब तब हुआ, जब मेरे परिवार के सदस्य अंदर सो रहे थे और मुझे और मेरे फैमिली मेंबर को जान से मारने की प्लानिंग की जा रही थी. इसी वजह से यह हमला किया गया था.
भाई अरबाज खान से भी हुई पूछताछ
गैलेक्सी अपार्टमेंट फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच की 4 मेंबर की टीम ने 4 जून को सलमान खान और उनके भाई अरबाज का स्टेटमेंट लिया था. इस दौरान सलमान खान से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई थी. वहीं, उनके भाई से करीब दो घंटे तक पूछताछ हुई थी. इस दौरान सलमान खान ने कहा कि, उनके परिवार को खतरा है.
इस वक्त सलमान खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं. अगले साल यानी 2025 में उनकी Sikandar आने वाली है. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिलहाल वो ब्रेक पर हैं. दूसरे शेड्यूल के लिए सेट तैयार किए जा रहे हैं. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. वहीं जिस दूसरे प्रोजेक्ट के साथ सलमान खान का नाम जुड़ रहा है, वो है- एटली की फिल्म. इसपर कई अपडेट सामने आ चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *