मुझे मारना मत…जब माइक टायसन की पत्नी के साथ पकड़े जाने पर गिड़गिड़ाने लगे थे ब्रैड पिट

ब्रैड पिट हॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं, अपने करियर के अलावा वो अक्सर ही अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. ब्रैड पिट ने हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस जेनिफर एनिस्टन और एंजेलिना जोली से शादी की थी. ये तो रही उनके अभी की जिंदगी की बातें लेकिन अपने करियर की शुरुआत में ही ब्रैड पिट फेमस बॉक्सर की पत्नी के साथ अफेयर के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
दरअसल, फेमस बॉक्सर माइक टायसन ने साल 1988 में गिवेंस से शादी की थी, लेकिन एक साल के बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया. हालांकि, जहां तलाक के बाद लोगों के रास्ते अलग हो जाते हैं, वहीं इस कपल ने तलाक के लिए एक-दूसरे पर ब्लेम डालना शुरू कर दिया. तलाक के बाद ही गिवेंस ने टायसन से अपनी सुरक्षा में खतरा बताया था. रिश्ता टूटने के कुछ वक्त बाद ही टायसन ने इस रिश्ते को लेकर खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह शादी के बंधन में थे, तभी उनकी पत्नी और ब्रैड पिट का अफेयर चल रहा था.
माइक ने ब्रैड को लेकर किया खुलासा
माइक ने अपनी बायोग्राफी ‘अनडिस्प्यूटेड ट्रुथ’ में बताया कि उन्होंने ब्रैड पिट और गिवेंस को एक साथ कार में देखा था. इतना ही नहीं उन्होंने दोनों को एक साथ बिस्तर में भी पकड़ा था. माइक ने बताया कि जब मैं उन दोनों के सामने पहुंचा तो वो मेरे सामने रिक्वेस्ट करने लगा कि मैं उसे न मारूं. उस वक्त उसका चेहरा देखने लायक था और वो नशे में भी दिख रहे थे. जब माइक ने दोनों को एक साथ देखा था तो उसके कुछ दिन बाद ही गिवेंस के साथ उनका तलाक होने वाला था. हालांकि, गिवेंस ने माइक के इस दावे को झूठा बताया है.
ब्रैड पिट ने किया था गिवेंस को डेट
गिवेंस ने कहा कि उन्होंने कभी भी माइक की किताब नहीं पढ़ी, लेकिन लोगों से जो पता चला है उसके मुताबिक, ब्रैड पिट के साथ कार में देखने वाली बात सच थी, क्योंकि वे स्क्रीनिंग या किसी और जगह से लौट रहे थे. लेकिन बेड में देखने वाली बात एकदम गलत है. वैसे गिवेंस ने तलाक के बाद कुछ समय तक ब्रैड पिट को डेट भी किया था, लेकिन उन्होंने हमेशा ही इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने शादी में रहते कभी भी माइक को धोखा दिया है.
60 साल के ब्रैड पिट की बात करें तो जेनिफर एनिस्टन और एंजेलिना जोली से उनके रिश्ते नहीं चल सके और उनका तलाक हो गया. इस साल ये भी खबर आ रही थी कि वो अपनी गर्लफ्रेंड इनेस डी रामोन से तीसरी शादी कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रैड पिट और इनेस डी रामोन करीब एक साल से रिश्ते में हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *