मुझे ये डर है…विनेश फोगाट पर नीरज चोपड़ा ने बहुत बड़ी बात कह दी

पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में भारत को सिल्वर मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा बेहद निराश हैं. ये निराशा अपने प्रदर्शन से नहीं बल्कि विनेश फोगाट के लिए है, जिन्हें गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. नीरज चोपड़ा ने कहा कि वो चाहते हैं कि विनेश फोगाट को मेडल मिले. क्योंकि लोग चाहे आपकी कितनी भी तारीख कर लें लेकिन अगर मेडल ना हो तो लोग आपको भूल जाते हैं. नीरज चोपड़ा ने पेरिस में मीडिया से बातचीत में अपने दिल की बात सबके सामने रखी.
विनेश के समर्थन में क्या बोले नीरज?
नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘हम सबको पता है मेडल मिलेगा तो बहुत अच्छा रहेगा. मेडल नहीं रहता गले में तो एक कमी रह ही जाती है. मेडल नहीं मिलता तो लोग थोड़े दिन तक याद रखते हैं. लोग आपको बोलेंगे कि आप हमारे चैंपियन हो लेकिन ये सच है कि जब तक आप पोडियम पर ना हों तो लोग आपको भूल भी जाते हैं.मुझे ये डर है बस. विनेश ने जो किया है अपने देश के लिए लोग उसे ना भूलें.’

#WATCH | Paris: On Sports Court CAS’s hearing of Indian wrestler Vinesh Phogat, Olympic Silver medallist, Javelin thrower Neeraj Chopra says “All of us know that if she gets the medal it will be really good. She would have got the medal if such a situation did not arise. If we pic.twitter.com/TtKWF11Yzk
— ANI (@ANI) August 10, 2024

श्रीजेश ने भी किया विनेश का समर्थन
हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जिताने वाले गोलकीपर श्रीजेश ने भी विनेश फोगाट का समर्थन किया. उन्होंने कहा,’विनेश ने जो देश के लिए किया है वो बहुत बड़ी चीज़ है. उन्हें पिछले साल बहुत कुछ झेलना पड़ा है. उन्होंने गजब की स्पोर्ट्समैनशिप दिखाते हुए पेरिस ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाई. हम सब बहुत ही हैरान थे कि फाइनल में पहुंचने के बावजूद उन्हें मेडल नहीं मिलेगा. हम सब उनके साथ खड़े हैं और प्रार्थना करते हैं कि उन्हें सिल्वर मेडल मिल जाए.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *