‘मुफासा’ में खुद की कहानी देखते हैं शाहरुख… यूं ही तो कोई बादशाह नहीं बन जाता!

बॉलीवुड में वैसे तो बहुत से एक्टर हैं लेकिन जो जगह किंग यानी शाहरुख खान की है वो किसी की भी नहीं है और ना ही हो सकती है. शाहरुख का आज जो स्टारडम है उसके केवल लोग सपने ही देखते हैं, लेकिन शाहरुख आज जहां भी हैं केवल और केवल अपनी मेहनत, लगन और कभी हार ना मानने वाली आदत के बल पर हैं. उन्होंने कभी किसी शोर्टकट पर भरोसा ना करते हुए सिर्फ अपनी मेहनत पर विश्वास किया और जिंदगी में ये मुकाम हासिल किया.
शाहरुख, जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी दमदार आवाज से एनिमेटिड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ में जान फूंकते नजर आएंगे. शाहरुख ने इस फिल्म के हिंदी वर्जन में ‘मुफासा’ के किरदार को डब किया है. शाहरुख के अलावा उनके बेटे आर्यन और अबराम खान ने भी फिल्म में किरदारों को अपनी आवाज दी है.
मिलती-जुलती है कहानी
हाल ही में एक वीडियो में ‘मुफासा’ और फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने बताया कि उनकी और ‘मुफासा’ की कहानी कितनी मिलती-जुलती है. शाहरुख ने बताया की कैसे ‘मुफासा’ का सफर उन्हें अपने जीवन के संघर्ष की याद दिलाता है और इसलिए ये किरदार उनके दिल के इतना करीब है. शाहरुख ने एक वीडियो के जरिए मुफासा के किरदार से अपने गहरे कनेक्शन को साझा किया है.
मुफासा में खुद को देखते हैं शाहरुख
‘मुफासा: द लायन किंग’ फिल्म, एक अनाथ शेर मुफासा की कहानी को दिखाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ‘मुफासा’ एक बाहरी शख्स होकर भी हिम्मत नहीं हारता और जंगल का राजा बन जाता है. शाहरुख ने ‘मुफासा’ के इस संघर्ष को अपनी आवाज से जीवंत किया है. किंग खान ने वीडियो में मुफासा के सफर को अपनी जिंदगी के सफर जैसी बताया और कहा कि जैसे मुफासा ने एक बाहरी होकर सिर्फ अपनी हिम्मत के बल पर राज किया कुछ ऐसा ही उनके साथ भी हुआ है. उन्होंने भी कई मुश्किलों के बावजूद भी हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है और बादशाह बन गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *