मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी में खेली 181 रनों की पारी, ये बड़ा रिकॉर्ड भी टूटा, कहा- हमारा शतक 150 से शुरू होता है

अगर किसी टीम के 7 विकेट 91 रनों पर गिर गए हों तो अकसर उसके हौसला पस्त हो जाता है, लेकिन अगर उस टीम में मुशीर खान हो तो घुटने टेकने का सवाल ही खड़ा नहीं होता. दिलीप ट्रॉफी में भी इंडिया-बी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पहले दिन इंडिया बी की टीम ने 100 रन से पहले 7 विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी जायसवाल,सरफराज और पंत जैसे बल्लेबाज पवेलियन की राह पकड़ चुके थे लेकिन फिर 19 साल के मुशीर खान ने कमाल ही कर दिया. मुशीर खान ने इंडिया-ए के खिलाफ शानदार शतक लगाया, उनके बल्ले से 181 रन निकले और इस खिलाड़ी ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
मुशीर खान का कमाल
मुशीर खान ने दिलीप ट्रॉफी में इंडिया-ए के खिलाफ 373 गेंदों तक पिच पर खूंटा गाड़ा और उनके बल्ले से 5 छक्के और 16 चौके निकले. यहां इससे भी बड़ी बात ये है कि मुशीर ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर 205 रनों की साझेदारी की जो कि दिलीप ट्रॉफी के इतिहास में 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. मुशीर और सैनी की इस साझेदारी के दम पर इंडिया-बी ने 321 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया.

A 6⃣ that hits the roof & then caught in the deep!
Kuldeep Yadav bounces back hard and a magnificent innings of 181(373) ends for Musheer Khan #DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match pic.twitter.com/OSJ2b6kmkk
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 6, 2024

मुशीर को बड़े मौकों पर चमकने की आदत है
मुशीर खान की उम्र महज 19 साल है लेकिन इस खिलाड़ी के खेल में गजब का अनुभव नजर आता है. मुशीर खान हमेशा बड़े मौकों पर चमकते हैं. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में इस खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगाया था. रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुशीर ने 55 रनों की पारी खेली. रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुशीर ने शतक लगाया और अब दलीप ट्रॉफी में भी मुशीर ने 181 रन ठोक दिए.

Musheer Khan ” Our father has conditioned us to score big, for us, our century starts at 150. He has told to play our shots after reaching that milestones.”pic.twitter.com/H6UXbTUZvl
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) September 5, 2024

मुशीर की कामयाबी का फॉर्मूला
मुशीर खान से जब उनकी इस बड़ी पारियों के बारे में पूछा गया तो इस खिलाड़ी ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें बड़ी पारियां खेलने की ट्रेनिंग दी है. मुशीर के मुताबिक उनका शतक 150 रनों से शुरू होता है. मुशीर ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें सिखाया है कि 150 रन पार होने के बाद ही वो अपने शॉट्स खुलकर खेल सकते हैं. मुशीर के लिए ये फॉर्मूला काम भी कर रहा है यही वजह है कि महज 19 की उम्र में ही ये खिलाड़ी कमाल दिखा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *