मृत छात्र को युनुस ने दी श्रद्धांजलि… बांग्लादेश को पटरी पर लाने की शुरू हुई कवायद

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के विरोध में 1 जुलाई से छात्र आंदोलन शुरू हुआ था. बेगम रोकेया विश्वविद्यालय, रंगपुर के अंग्रेजी विभाग के छात्र अबू सईद की आंदोलन के दौरान मौत हो गई थी. बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद युनुस शनिवार को मृत छात्र अबू सईद के घर गए और श्रद्धांजलि अर्पित की.
बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट है कि युनुस शनिवार को 11:00 बजे (स्थानीय समय) के तुरंत बाद रंगपुर के पीरगंज उपजिला के जाफरपारा गांव में सईद के घर गए. उनके साथ नई अंतरिम सरकार के दो सलाहकार और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के ‘संयोजक’ नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद साजिब भुइयां भी थे.
वे हेलीकॉप्टर से पीरगंज स्थित मरीन एकेडमी में उतरे. इसके बाद सईद के घर गये. वहां से मोहम्मदयुनुस मृत छात्र की कब्र पर गये और प्रार्थना की.
मृत छात्र को युनुस ने दी श्रद्धांजलि
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर छात्रों ने पिछले 1 जुलाई से विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. रंगपुर में बेगम रोकेया विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग का छात्र सईद उस आंदोलन में सबसे आगे था. 16 जुलाई को रंगपुर में आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी. शनिवार को मोहम्मद युनुस ने मृत छात्र की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
बांग्लादेश में प्रदर्शन के दौरान थानों पर हमले हुए थे. कई पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी. करीब 400 लोगों की हिंसा में जान गई थी. उसके बाद थाने वीरान पड़े थे. अब वहां धीरे-धीरे गतिविधियां शुरू हुई हैं.
थानों में लौटने लगे हैं पुलिसकर्मी
सैन्य और पुलिस अधिकारियों के अनुसार बांग्लादेश में हिंसा के लगभग चार दिनों के बाद सेना की मदद से 29 थानों में पुलिस की गतिविधियां फिर से शुरू की गई है. पच्चीस ईस्ट बंगाल रेजिमेंट के कंपनी कमांडर शखावत खांडाकर का कहना है कि पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन इसके साथ ही पुलिस को हमले से बचाने की बहुत जरूरत है, क्योंकि वे लोग देश की सेवा कर रहे हैं.
तेजगांव के पुलिस उपायुक्त अजीमुल हक का कहना है कि लोग पुलिस की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. आंदोलनरत छात्रों द्वारा भी शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था संभाला जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही देश की कानून-व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी.
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और छात्रों से पुलिस को हर संभव मदद करने की अपील की गयी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *