मेडल नहीं मिला लेकिन विनेश फोगाट को मिलेंगे 4 करोड़, 11 लाख, भाई ने स्वागत की ऐसी तैयारी की, देखती रह जाएगी दुनिया
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट जल्द ही भारत लौटने वाली हैं. उनके लिए पेरिस ओलंपिक 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. मेडल पक्का करने के बाद विनेश फोगाट को फाइनल मैच से पहले ज्यादा वजन के चलते डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ खेल की सबसे बड़ी अदालत कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की थी. लेकिन उनकी अपील खारीज कर दी गई. ऐसे में वह अब खाली हाथ देश लौट रही हैं. लेकिन भारत में उनके शानदार स्वागत की पूरी तैयारी हो गई हैं.
विनेश फोगाट का चैंपियन की तरह होगा सम्मान
विनेश फोगाट 17 अगस्त को सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट आएंगी. जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. बता दें, फोगाट के भारत पहुंचने के बारे में पहलवान बजरंग पूनिया ने एक पोस्ट जरिए जानकारी दी है. बजरंग पूनिया की ओर से बताए गए कार्यक्रम के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली गांव तक रोड शो किया जाएगा. हालांकि विनेश मीडिया से बात करेंगी या नहीं, फिलहाल ये तय नहीं है. हरियाणा सरकार भी विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन करेगी. बता दें, विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट ने इस कार्यक्रम का पूरा रूट मेप तैयार किया है.
विनेश फोगाट का अपने गांव बलाली में भव्य सम्मान होने वाला है. गांव बलाली के खेल स्टेडियम में विनेश के सम्मान को लेकर तैयारियां चल रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सम्मान समारोह में आने वालों को देशी घी के व्यंजन परोसे जाएंगे. ओलंपिक में मेडल मिलने की याचिका खारीज होने के बाद भी गांव में उत्साह है. खाप पंचायतों के अलावा आसपास के ग्रामीणों को भी न्यौता दिया गया है. विनेश के सम्मान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है.
हारने के बाद भी करोड़ों का ऐलान
हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रुपए, सिल्वर जीतने वाले को चार करोड़ रुपए और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ रुपए दिए जाएंगे. विनेश फोगाट ने इन खेलों में सिल्वर मेडल तो पक्का कर लिया था. ऐसे में सरकार विनेश फोगाट को 4 करोड़ रुपए देगी. इसके अलावा विनेश फोगाट को पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप के युवकों ने विनेश फोगाट को दो एकड़ जमीन और 11 लाख नकद देने की घोषणा की है.
पेरिस ओलंपिक में क्या था पूरा मामला?
विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल से पहले ही डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था क्योंकि गुरुवार 7 अगस्त को होने वाले फाइनल की सुबह वजन नापने के दौरान उनका वेट तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल से पहले ही डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था क्योंकि गुरुवार 7 अगस्त को होने वाले फाइनल की सुबह वजन नापने के दौरान उनका वेट तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था.