मेरी जिंदगी में कुछ खास लोग हैं, जो…सिंगल होने के सवाल पर सुष्मिता सेन ये क्या बोल गईं
फिल्मों के अलावा सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं. सुष्मिता और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर कुछ अफवाहें उड़ी थीं. अब इन खबरों पर सुष्मिता ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने खुलासा किया है कि वो पिछले दो सालों से सिंगल हैं. उन्होंने रिया चक्रवर्ती पॉडकास्ट चैप्टर 2 में इस बारे में बात की है.
बातचीत में सुष्मिता ने साफ किया कि वो किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं. उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी में कोई लड़का नहीं है. मैं काफी समय से सिंगल हूं. मैं करीब दो साल से सिंगल हूं. सटीक तौर पर कहूं तो 2021 से… मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं. मेरी जिंदगी में कुछ खास लोग हैं, जो मेरे दोस्त हैं.”
View this post on Instagram
A post shared by rohman shawl (@rohmanshawl)
दोस्तों के बारे में सुष्मिता ने क्या कहा?
अपने दोस्तों का जिक्र करते हुए सुष्मिता ने कहा कि उनके दोस्त बस उस पल का इंतजार करते हैं जब सुष्मिता उन्हें फोन करके कहे, “देखो, मैं कार निकाल रही हूं, पीछे वाली सीट पर बैठो और हम गोवा जा रहे हैं.” पॉडकास्ट में उनसे ये भी पूछा गया कि क्या उन्हें किसी लड़के में दिलचस्पी है. अपने जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें किसी लड़के में दिलचस्पी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 5 साल के रिलेशनशिप के बाद अब वह ब्रेक लेना चाहती हैं.
सुष्मिता सेन रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. साल 2021 में उन्होंने रोहमन से अलग होने का फैसला किया. हालांकि, दोनों को अब भी कई इवेंट्स में साथ देखा जाता है. अलग होने के साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही वो अलग हो रहे हैं, लेकिन भविष्य में वे दोस्त बने रहेंगे.
साल 1996 में उन्होंने फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. साल 2020 में उन्होंने ‘आर्या’ से वापसी की. उन्हें आखिरी बार ‘ताली’ में देखा गया था.