मेरी मां तुम्हारे लिए क्या…, सगाई करते ही शोभिता धूलिपाला ने मंगेतर नागा चैतन्य से कर डाला ऐसा सवाल!

एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला और साउथ स्टार नागा चैतन्य ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार अपने रिश्ते पर पक्की मुहर लगा दी है. दोनों स्टार ने सगाई कर ली है. सगाई की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. बॉलीवुड स्टार्स से लेकर साउथ स्टार्स तक उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इस जोड़े ने 8 अगस्त को अपने हैदराबाद वाले घर पर ही सगाई का फंक्शन रखा. इस खास मौके पर सिर्फ घरवाले और कुछ खास दोस्त ही मौजूद थे. नागा के पिता, सुपरस्टार नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर कपल की सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया था कि अब शोभिता उनके परिवार का अहम हिस्सा बन चुकी हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपनी सगाई के बाद एक पोस्ट शेयर किया है.
दरअसल शोभिता धूलिपाला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और चैतन्य की सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. तस्वीरों में ये जोड़ा एक झूले पर बैठा हुआ नजर आ रहा है और दोनों एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर की बात करें तो शोभिता और चैतन्य कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में इस कपल की खुशी साफ-साफ उनके चेहरे पर नजर आ रही है.
शोभिता और चैतन्य का फोटोशूट
तीसरी तस्वीर की अगर बात करें तो शोभिता और चैतन्य जमीन पर बैठे हैं. शोभिता शर्माते हुए अपना चेहरा छिपाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं पीछे बैठे चैतन्य भी खिलखिलाकर मुस्कुरा रहे हैं. चौथी तस्वीर में कपल एक साथ खड़े होकर पोज दे रहा है. चैतन्य अपनी होने वाली वाइफ की कमर में हाथ डाले हुए दिख रहे हैं. सभी तस्वीरों में साउथ ट्रेडिशन की झलक साफ देखी जा सकती है. वहीं शोभिता भी पूरी तरह से चैतन्य के रंग में रंगी नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

कैप्शन के साथ शोभिता ने पूछा सवाल
इन तस्वीरों के साथ शोभिता ने कैप्शन में लिखा है, मेरी मां क्या हो सकती है तुम्हारे लिए? मेरे पिता कौन से रिश्तेदार हैं वैसे भी तुम्हारे? और आप और मैं कभी कैसे मिले? लेकिन हमारे दिलों में प्यार है वो लाल धरती और घनघोर वर्षा के समान हैं: बिछड़ने के बाद भी घुलमिल गए. इस पोस्ट पर हर कोई इस नए जोड़े को बधाई देता हुआ नजर आ रहा है. मिर्जापुर के मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा ने भी कमेंट में रेड हार्ट वाली इमोजी बनाए हैं.
एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने भी दोनों को कमेंट में बधाई दी है. पिछले कई सालों से शोभिता और चैतन्य की डेटिंग की खबरें सामने आ रही थीं. दोनों को कभी दफा साथ में स्पॉट भी किया गया था. लेकिन दोनों ही हमेशा इन खबरों से मुकरते हुए नजर आए. लेकिन अब सगाई के बाद उन्होंने अपने इस रिश्ते को सभी के सामने कंफर्म कर दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *