‘मेरी सेहत ठीक है, फोन करके जानकारी लेनी थी’ सीएम नवीन पटनायक का पीएम मोदी को जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सेहत को लेकर चिंता जताई है. साथ ही सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, क्या नवीन बाबू की बिगड़ती सेहत के पीछे कोई साजिश है? इसको लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी सेहत ठीक है. वो लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव के लिए एक महीने से प्रचार कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से कहा कि मैं उनका अच्छा मित्र हूं. उन्हें फोन करके मेरी सेहत की जानकारी लेनी थी. मगर, ओडिशा और दिल्ली में भाजपा के कुछ लोग मेरी सेहत को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. पटनायक की ये प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री मोदी के उन बयानों के बाद आई है, जिनमें उन्होंने ओडिशा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री पटनायक की सेहत ठीक नहीं है.
‘उनकी बिगड़ती सेहत के पीछे कोई साजिश’
पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि ओडिशा में भाजपा के सत्ता में आने पर एक समिति बनाई जाएगी, जो पटनायक के स्वास्थ्य में अचानक आई गिरावट का पता लगाएगी. जब भी नवीन बाबू के करीबी लोग मुझसे मिलते हैं, तो उनके स्वास्थ्य पर चर्चा करते हैं. वो मुझसे कहते हैं कि नवीन बाबू अब अपने आप कुछ भी करने में सक्षम नहीं हैं. लंबे समय से उनके करीबी रहे लोगों का मानना ​​है कि उनकी बिगड़ती सेहत के पीछे कोई साजिश हो सकती है.
वायरल वीडियो के बाद हुई सवालों की बौछार
पिछले दिनों एक वीडियो वारयल हुआ था. इसके बाद से सीएम पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठे. उस वीडियो में वीके पांडियन सीएम के कंपकंपाते हाथ को पोडियम के पीछे छिपाते नजर आए थे. वीडियो में पांडियन ही माइक पकड़े दिख रहे थे. पांडियन वो शख्स हैं, जिन्हें पटनायक का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जा रहा है. वोपूर्व IAS हैं और पटनायक के करीबियों में गिने जाते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *