मेरे पिता गुस्सैल थे…रणबीर कपूर ने पिता ऋषि कपूर के निधन के 4 साल बाद कही ऐसी बात

रणबीर कपूर अपनी अदाकारी से हर बार अपने फैन्स का दिल जीत लेते हैं. पिछले साल उनकी फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया. फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया और हर कोई रणबीर कपूर की तारीफ करता हुआ नजर आया. पूरी फिल्म में उन्होंने अपने किरदार पर पकड़ बनाए रखी. रणबीर के अब तक के करियर की एनिमल सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बन गई. एक्टर अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं.
दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के उनके बेटे रणबीर कपूर के साथ रिश्ते हमेशा चर्चे में रहे. अक्सर ये सुनने को मिला की दोनों बाप-बेटे के बीच के रिश्ते कुछ ठीक नहीं थे. माना जाता रहा है कि रणबीर अपने पिता ऋषि के साथ ज्यादा फ्रेंडली नहीं थे. हाल ही में रणबीर ने अपने पिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की. यूट्यूबर निखिल कामथ के पॉडकास्ट ‘पीपल विद डब्ल्यूटीएफ’ के दौरान रणबीर कपूर ने ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए उनके स्वभाव पर चर्चा की.
प्रोमो में रणबीर कहते हैं कि उनके पिता ‘गुस्सैल’ थे लेकिन वो एक अच्छे इंसान थे. उन्होंने कभी अपने पिता की आंखों का रंग नहीं देखा. रणबीर अपने पिता के सामने हमेशा अपना सिर नीचे झुकाए रखते थे. एनिमल के प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान भी रणबीर ने अपने दिवंगत पिता को लेकर बात की थी. एक्टर ने बताया था कि उनके पिता ऋषि काफी ट्रैवल किया करते थे, जिसके चलते वह दोनों फ्रेंडली रिलेशनशिप नहीं बना पाए.
रणबीर ने आगे कहा था कि वह अपने पिता का काफी सम्मान करते थे लेकिन उनके साथ कभी फ्रेंडली नहीं रहे. फिल्म एनिमल रणबीर के दिल के बेहद करीब है. क्योंकि उसकी कहानी से वो काफी रिलेट कर पाते हैं. ये फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते पर बेस्ड थी, जहां पिता अपने बेटे को जरा भी वक्त नहीं दे पाता है और बेटा अपने पिता के लिए तरसता हुआ दिखाई देता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *