मैं अभिषेक से रोज लड़ती हूं…तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय का 14 साल पुराना बयान वायरल
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को 17 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. पर बीते कुछ महीनों से लगातार बॉलीवुड के इन दो स्टार्स के रिश्तों को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स् तक, हर जगह ऐसी अफवाहें हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. कुछ रिपोर्ट्स में तो ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक तक की बातें कही जा चुकी हैं. हालांकि इन दोनों ने ही अब तक पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है और कोई बयान नहीं दिया है. इस बीच अब ऐश्वर्या राय का एक सालों पुराना बयान फिर से चर्चा में आ गया है.
साल 2010 में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने वोग से बातचीत की थी. इस दौरान उनसे हलके फुलके अंदाज़ में ये भी सवाल हुआ था कि क्या दोनों के बीच कभी लड़ाई होती है? इस पर ऐश्वर्या राय ने जवाब में कहा था, ” हां, हर दिन.” हालांकि बीच में टोकते हुए अभिषेक ने साफ किया था कि वो लड़ाई वैसी लड़ाई नहीं होती, जिससे रिश्ते खराब हों. उन्होंने कहा था, “पर वो ज्यादा मतभेदों की तरह होते हैं, लड़ाई की तरह नहीं. उसमें गंभीरता नहीं होती, बल्कि वो (लड़ाइयां) तो हेल्दी होती हैं. अगर ऐसा न हो तो बहुत बोरिंग हो जाएगा.”
तलाक की चर्चा क्यों?
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ नज़र नहीं आए हैं. कई महीनों से दोनों के तलाक की चर्चा है. पर इसमें कितनी सच्चाई है ये कहा नहीं जा सकता क्योंकि कभी भी ऐश-अभिषेक ने इन अफवाहों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. पिछले दिनों मुंबई में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी थी. इस शादी में तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की और अनंत और राधिका मर्चेंट की खुशियों में शामिल हैं.
अनंत और राधिका की शादी और उससे जुड़े कुछ फंक्शन्स में ऐश्वर्या राय और अभिषेक अलग-अलग पहुंचे थे. यहां से दोनों के रिश्तों में खटास की बातों को और हवा मिली. ऐश्वर्या राय बच्चन शादी और शादी के फंक्शन में अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं थीं. वहीं अभिषेक अपने पिता और महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ पहुंचे थे. अभिषेक के साथ उनकी बहन श्वेता और श्वेता के बच्चे अगस्त्या नंदा और नव्या नवेली नंदा भी मौजूद थे.
पुराने वीडियो से फैल रही फेक न्यूज़
एक तरफ तो दोनों के बीच अनबन की खबरें हैं. तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या-अभिषेक से जुड़े पुराने वीडियोज़ को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है. पिछले दिनों अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर दावा किया गया कि अभिषेक ने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. पर वो वायरल वीडिया करीब 8 साल पुराना था. इसी तरह हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसको लेकर दावा किया गया कि तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या-अभिषेक बेटी आराध्या के साथ दुबई में वेकेशन पर हैं. पर पता चला कि ये वीडियो भी कई महीने पुराना है.