मैं उनसे बहुत अच्छा दिखता हूं… कमला हैरिस पर डोनाल्ड ट्रंप का ये कैसा हमला?

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को 3 महीनों से भी कम का समय बचा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपने ऊटपटांग बयानों के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को लेकर ऐसा ही एक बयान दिया है. डोनाल्ड ट्रम्प ने एक चुनावी रैली में दावा किया कि वह राष्ट्रपति पद के लिए अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से काफी अच्छे दिखते हैं.
ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मैं उनसे बहुत अच्छा दिखता हूं, मुझे लगता है कि मैं कमला से बेहतर दिखने वाला शख्स हूं.” बता दें कि पेंसिल्वेनिया उन राज्यों में से एक है जो, इस चुनाव में जीत हार तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप ने ये टिप्पणी वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपे एक कॉलम के बाद की है. जिसमें कॉलमिस्ट पैगी नूनन ने कमला हैरिस के लिए लिखा था, “आप उनकी कोई खराब तस्वीर नहीं ले सकते हैं.”

Im much better looking than her. I think I’m much better. Much better. I’m a better looking person than Kamala – DONALD TRUMP pic.twitter.com/IiDTAXa1gt
— Prof Jonathan Moyo (@ProfJNMoyo) August 18, 2024

कॉलमिस्ट ने कमला हैरिस को क्या लिखा?
कॉलमिस्ट पैगी नूनन ने कमला के लिए वॉल स्ट्रीट जर्नल में लिखा था कि आप उनकी (कमला हैरिस) कोई खराब तस्वीर नहीं ले सकते. उनकी खूबसूरती और सामाजिक गर्मजोशी, जिसके बारे में उन्हें जानने वाले सभी लोग सालों से बात करते आए हैं, मिलकर एक चमक पैदा करती हैं. माना जा रहा है ट्रंप ने इस लेख से गुस्सा होकर कमला हैरिस पर निजी हमला किया है.
ट्रंप की सीनेट को नसीहत
ट्रंप ने अपनी रैली में पैंसिलवेनिया से सीनेट के लिए चुनाव लड़ रहे रिपब्लिकन उम्मीदवार डेविट मैककॉर्मिक से स्टेज से कहा, “आपको अब ऐसा कहने की इजाजत नहीं है, इस जाल में कभी मत फंसिए. डेविड, कभी किसी महिला को सुंदर मत कहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपका राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा.”
कमला की आर्थिक योजना पर भी हमला
ट्रंप यही नहीं रुके उन्होंने कमला हैरिस की ओर से शुक्रवार को लाई गई आर्थिक योजना को ‘अमेरिका में कम्युनिज्म की शुरुआत’ बताया और वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो से तुलना करते हुए इसको ‘मादुरो योजना’ बताया.
ऐसा पहली बार नहीं है ट्रंप पहले भी निजी हमले करते रहे हैं. पिछले तीन हफ़्तों में ट्रंप ने हैरिस के खिलाफ कई व्यक्तिगत हमले किए हैं. उन्होंने हैरिस को पागल कहा है, उनकी जातीयता पर सवाल उठाया है और यहां तक कहा है कि उन्हें इन व्यक्तिगत हमलों का हक है, क्योंकि वह उन्हें गुस्सा दिलाती हैं. दूसरी तरफ हैरिस ने भी उन्हें अजीब कहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *