मैं उन्हें शुक्रिया… नंदमुरी बालकृष्ण ने जिस एक्ट्रेस को धक्का मारा उसने क्या कहा?

साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वे साउथ की बड़ी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और खुद भी बड़ा नाम हैं. हाल ही में एक्टर एक फिल्म के प्रमोशन में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस अंजली भी थीं. माहौल खुशी का था. मंच पर फोटो खिंचवाने से पहले सभी अपनी पोजिशन ले रहे थे. इसी दौरान नंदमुरी की तरफ से शॉकिंग जेस्चर देखने को मिला. उन्होंने अंजली को सबके सामने धक्का मारा. उनके एक्सप्रेशन भी काफी रूड नजर आ रहे थे. लेकिन अंजलि ने इसपर ओवररिएक्ट नहीं किया. वीडियो वायरल हो गया और सभी नंदमुरी के इस बर्ताव को क्रिटिसाइज करने लगे. अब इसी बीच एक्ट्रेस का रिएक्शन भी आ गया है.
अंजलि ने क्या कहा?
अंजलि ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें एक वीडियो है. इस वीडियो में नंदमुरी और अंजलि दोनों ही एक-दूसरे से खुशी-खुशी मिलते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- मैं बालकृष्ण को शुक्रिया कहना चाहूंगी कि वे गैंग्स ऑफ गोदावरी की प्री-रिलीज के मौके पर शामिल हुए. मैं ये भी कहना चाहती हूं कि मेरे और बालकृष्ण के बीच में हमेशा से एक-दूसरे के प्रति रिस्पेक्ट रही है और लंबे समय से हम दोनों दोस्त हैं. उनके साथ फिर से स्टेज शेयर करना शानदार था.

I want to thank Balakrishna Garu for gracing the Gangs of Godavari pre-release event with his presence.
I would like to express that Balakrishna garu and I have always maintained mutual respect for eachother and We share a great friendship from a long time. It was wonderful to pic.twitter.com/mMOOqGcch2
— Anjali (@yoursanjali) May 30, 2024

लोगों ने खूब किया ट्रोल
इस वीडियो पर नंदमुरी बालकृष्ण को खूब ट्रोल किया गया. साथ ही अंजलि के रिएक्शन पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. अब अंजलि ने जो जवाब दिया है उसपर भी काफी रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं. एक शख्स ने लिखा- आपने बहुत देर कर दी. एक दूसरे शख्स ने लिखा- अब डिफेंड करने में देर कर दी. एक शख्स ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि ये ट्वीट किसी के कहने पर किया गया है. अब लोग चाहें जो कहें फिलहाल एक्ट्रेस ने तो अपना रिएक्शन दे दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *