‘मैं देख नहीं पा रही’ लेंस लगाते ही बिग बॉस फेम जैस्मिन भसीन का हुआ बुरा हाल
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन काफी पॉपुलर हैं और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी डेली रूटीन से फैंस को अपडेट रखती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने प्रशंसकों के साथ एक बैड न्यूज शेयर कर दी है. दरअसल उनकी कॉर्निया खराब हो गई हैं जिस वजह से उन्हें देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मामले की बात करें तो उन्हें ये दिक्कत 17 जुलाई को पहली बार हुई जब वे एक इवेंट में जाने की तैयारी में थीं. उन्होंने लेंसेंस लगाए और इसके बाद उनकी आंखों में दर्द होना शुरू हो गया और उन्हें कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था. उन्होंने किसी तरह खुद को मैनेज किया और इवेंट भी किसी तरह अटेंड किया. इसके बाद वे डॉक्टर के पास गईं और अपनी समस्या बताई.
जैस्मिन ने क्या कहा?
जैस्मिन ने ये दुखद अनुभव शेयर करते हुए कहा- मैं 17 जुलाई को दिल्ली में एक इवेंट अटेंड करने के लिए गई हुई थी और तैयार हो रही थीं. मुझे नहीं पता कि मेरे लेंसेस के साथ क्या दिक्कत थी लेकिन मैंने जब वो लेंस लगाया तो मेरीं आंखों में दर्द होने लगा और ये दर्द बढ़ता ही गया. मैं डॉक्टर के पास जाना चाहती थी. लेकिन पहले से ही मेरा वर्क कमिट्मेंट्स था इसलिए मैंने उसे खत्म कर डॉक्टर के पास जाना सही समझा. मैंने सनग्लासेस पहने हुए थे और मेरी टीम ने इस दौरान मेरी हेल्प की. एक समय बाद मुझे कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था.
डॉक्टर ने क्या कहा?
जैस्मिन ने बताया- कॉर्निया में दिक्कत होने के बाद मैं आई स्पेशिलिस्ट के पास गई जिन्होंने बताया कि मेरी कॉर्निया डैमेज हो गई है और डॉक्टर्स ने मेरी आंखों में बैंडेज लगा दिया. अगले ही दिन मैं मुंबई आई और यहां अपना इलाज कॉन्टिन्यू रखा. अभी भी मुझे बहुत दर्द हो रहा है. डॉक्टर्स का ऐसा मानना है कि मुझे अभी पूरी तरह से ठीक होने में 4-5 दिन का वक्त लगेगा. तबतक मुझे अपनी आंखों का ठीक तरह से ध्यान रखान है. लेकिन ये आसान नहीं है. एक तो मैं देख नहीं पा रही हूं और ऊपर से मुझे सोने में भी काफी दिक्कत हो रही है. खुशी इस बात की है कि इसके लिए मुझे अपना कोई भी काम पोस्टपोन नहीं करना होगा. मैं कुछ दिनों में ही फिर से काम पर वापिस आ जाऊंगी.