मैं महिलाओं को ‘हाय बेचारी’ नहीं दिखा सकता…’महाराज’ के डायरेक्टर ऐसा क्यों बोले?
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘महाराज’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है. फिल्म ‘महाराज’ से पहले सिद्धार्थ ने काजोल की ‘वी आर फैमिली’ और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ का निर्देशन किया था. फिल्म निर्देशक होने के साथ साथ सिद्धार्थ पी मल्होत्रा एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने ‘संजीवनी 2’, ‘हासिल’, ‘लव का है इंतजार’ जैसे कई सुपरहिट टीवी सीरियल को प्रोड्यूस किया है. हाल ही में टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में सिद्धार्थ ने बताया कि फिलहाल वो कोई भी टीवी सीरियल क्यों प्रोड्यूस नहीं करना चाहते.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, “टीवी सीरियल बनाने का अभी तो मेरा कोई प्लान नहीं है. जिस तरह के टीवी शोज अभी आ रहे हैं, मैं वैसे शोज नहीं बना सकता. मेरा आखिरी शो था पश्मीना, जो मैंने सोनी सब टीवी के लिए बनाया था. वो एक लव स्टोरी थी और मुझे पूरी छूट थी कि जैसे चाहिए वैसे मैं इस कहानी को बनाऊं. इस सीरीज के 100 से 150 एपिसोड बनाने की मुझे अनुमति थी और मैंने भी वो पूरा शो कश्मीर में शूट किया था. मुझपर टीआरपी का भी कोई प्रेशर नहीं था.”
महिलाओं को नहीं दिखा सकता ‘हाय बेचारी’
आगे सिद्धार्थ बोले, “मैं जानबूझकर कोई ड्रामा नहीं दिखा सकता. टीआरपी के लिए लड़की को ‘हाय बेचारी’ दिखाना, उनपर कालिख लगाते हुए दिखाना ये सब मुझसे नहीं होता. हालांकि ये सब बहुत से लोग उम्दा तरीके से कर सकते हैं, अब भी कर रहे हैं, लेकिन ये सब मुझसे सोचा ही नहीं जाता. जो चीज मेरे दिमाग में ही नहीं आती, इसलिए ये मैं नहीं कर सकता. औरतों पर अन्याय होते हुए दिखाना मुझे पसंद नहीं, क्योंकि मेरा मानना है कि महिलाएं प्रोग्रेसिव हैं. जैसे कि मैंने महाराज में 1860 की कहानी बताई है, लेकिन उस फिल्म में भी मैंने महिला को कमजोर नहीं दिखाया है. फिल्म में विराज (शर्वरी वाघ) का जो किरदार आपने देखा, वो एक स्ट्रॉन्ग किरदार है. मेरे प्रोजेक्ट की राइटर भी महिलाएं होती हैं, इसलिए मैं टीवी पर उन्हें कमजोर दिखाने वाला कंटेंट नहीं बनाना चाहता.”