मैं मौत नहीं बेचूंगा… पान मसाला ऐड करने वाले एक्टर्स की जॉन अब्राहम ने क्लास लगा दी

15 अगस्त को कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. इन्हीं में से एक है ‘वेदा’. जॉन अब्राहम के अपोजिट शरवरी वाघ नजर आ रही हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया था, जिसमें दोनों ही स्टार्स फुल एक्शन मोड में दिखे. यूं तो शरवरी वाघ ने टीवी9 डिजिटल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जॉन अब्राहम उनके मेंटॉर हैं. वो एक्शन से जुड़ी हर चीज के लिए सबसे पहले उन्हीं के पास जाती हैं. पर जॉन अब्राहम के लिए 15 अगस्त का दिन आसान नहीं रहेगा. इसी दिन कई और फिल्में भी आ रही हैं. पर जिन फिल्मों की ‘वेदा’ से सीधी टक्कर होगी, वो है- श्रद्धा कपूर की Stree 2 और अक्षय कुमार की Khel Khel Mein. जितना अपनी फिल्मों से सुर्खियों में रहते हैं, उतनी ही कमाल की फिटनेस भी है.
हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान जॉन अब्राहम ने ‘पान मसाला’ ब्रांड का विज्ञापन करने वाले एक्टर्स की आलोचना की. उन्होंने कहा कि एक हानिकारक प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे हेल्थ से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. दरअसल ऐसे कई बॉलीवुड स्टार्स हैं, जो पान मसाला का ऐड करते हैं. कई बार इस पर काफी बवाल भी मच चुका है. शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार लगातार इस विज्ञापन को करते भी दिखे हैं.
पान मसाला ऐड करने वाले स्टार्स पर फूटा जॉन का गुस्सा
हाल ही में जॉन अब्राहम ने कहा कि, वो एक रोल मॉडल बनना चाहते हैं और हमेशा वही करते हैं, जो कहते हैं. आगे बताया कि, अगर मैं लोगों के सामने खुद का एक फेक वर्जन दिखा रहा हूं और उनकी पीठ पीछे एक अलग इंसान की तरह व्यवहार कर रहा हूं, तो वो इसे पहचान लेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि, लोग फिटनेस के बारे में बात करते हैं और वही लोग पान मसाला का ऐड करते हैं. मैं अपने सभी एक्टर्स दोस्तों से प्यार करता हूं और मैं उनमें से किसी का भी अपमान नहीं कर रहा हूं. पर यह क्लियर करना चाहता हूं कि मैं अपने बारे में बात कर रहा हूं. लेकिन मैं मौत नहीं बेचूंगा, क्योंकि यह एक मैटर ऑफ प्रिंसिपल है. क्या आप जानते हैं कि पान मसाला का सालभर का कारोबार 45,000 करोड़ रुपये है. इसका मतलब है कि सरकार भी इसका समर्थन कर रही है और इसलिए यह गैर कानूनी नहीं है. आप मौत बेच रहे हैं. इसके साथ कैसे रह सकते हैं?
जॉन अब्राहम ने पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘धूम’, ‘गरम मसाला’, ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘दोस्ताना’, ‘फोर्स’, ‘देसी बॉयज’, ‘रेस 2’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. जल्द उनकी ‘वेदा’ आने वाली है. निखिल आडवाणी की फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि वो शाहरुख खान की ‘पठान 2’ में वापसी करेंगे. पहले पार्ट में विलेन बने थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *