मैं शक्ति कपूर या प्रेम चोपड़ा नहीं जो…’डर’ के सेट पर सनी देओल ने क्या कहा, जो भड़क गए थे शाहरुख खान
31 साल पहले सनी देओल और शाहरुख खान ने फिल्म डर में साथ काम किया था. उस वक्त सनी देओल बड़े स्टार थे और शाहरुख इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की जुगत में लगे हुए थे. इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा थे. फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही फिल्म बंद होने की कगार पर पहुंच गई थी. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि सनी देओल और शाहरुख खान के बीच एक सीन को लेकर मामला काफी गर्म हो गया था.
1993 में आई इस फिल्म के जिस सीन को फिल्माने के दौरान बवाल हुआ और जिसकी वजह से कहा जाता है कि शाहरुख और सनी देओल ने सालों एक दूसरे से बात नहीं कि आखिर उस सीन के दौरान हुआ क्या था? इस बात का खुलासा डर के एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने इन कन्वर्जेशन विद इशान पॉडकास्ट में किया है. टीनू ने पूरी कहानी विस्तार से बताई है.
टीनू वर्मा ने कहा, “मैं सेट पर एक्शन डायरेक्टर था. हम स्विट्जरलैंड में थे. मैं सनी देओल के बहुत करीब था. 1979 से मैं उसके साथ जुड़ा हुआ था…सीन ये था कि शाहरुख पकड़ा जाता है इस बात को लेकर की वो उसकी पत्नी (जूही चावला) को टॉर्चर कर रहा है. सनी उसको पकड़ता है. शाहरुख उससे माफी मांगता है. कहता है सुनील मत मारो…सीन शूट हुआ. सनी उसको एक्शन के बाद छोड़ता है, और जाने लगता है तभी शाहरुख को उस पर अटैक करना था.”
सनी और शाहरुख अड़े
टीनू ने बताया कि इस पर सनी देओल ने कहा कि मैं तो नेवल कमांडिंग ऑफिसर हूं. मेरे पेट पर कैसे चाकू मारेगा. उन्होंने कहा, “इतने में मामला गर्म हो गया…सनी लॉजिक पर सही था. पर शाहरुख ने बोला कि मैं कोई शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा या गुलशन ग्रोवर नहीं हूं जो मैं पीठ पर मारूंगा.” दोनों के अड़ने पर मामला बढ़ता जा रहा था. वहां उस दौरान यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा भी थे. आदित्य एसोसिएट डायरेक्टर थे.
टीनू ने बताया कि मामला हाथ से निकल गया था. इस दौरान सेट पर सब लोग चर्चा कर रहे थे कि सीन कैसे किया जाए. तभी सनी देओल को गुस्सा आ गया. उन्होंने अपनी पैंट की जेब में हाथ डाला और नई पैंट को गुस्से में फाड़ दिया. टीनू ने कहा कि मैं सनी को 1979 से जानता था. मैं उनकी ताकत देखकर हिल गया. पैंट के टांके (सिलाई) नहीं, पैंट ही फाड़ दी उन्होंने. हर कोई हैरान रह गया. पैक अप हो गया. सब लोग वापस चले गए.
ऐसे सुलझाया गया मामला
बाद में टीनू वर्मा को यश चोपड़ा ने बुलाया और कहा कि तू मेरा एक्शन डायरेक्टर है. मुझे प्रॉब्लम सॉल्व कर के दो. मुझे कल शूटिंग करनी है. उन्होंने कहा, “फिर जब मैं वापस आया तो सनी मिला. उसने पूछा कि टीनू क्या बात हुई. मैंने उससे कहा कि ऐसी सिचुएशन है, देखते हैं कल शूटिंग करनी है या नहीं. पहले दिन ही पिक्चर बंद हो गई थी.” इसके बाद फिर टीनू वर्मा सनी देओल से मिले और कहा कि कल शूटिंग करेंगे. हालांकि बाद में किसी तरह उस सीन को बदलकर फिल्माया गया.