मैं संभाल लूंगा… एक देश की धमकी पर पीएम मोदी का ये था ट्रंप को जवाब, अमेरिकी नेता ने फिर की तारीफ
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना अच्छा दोस्त और सबसे अच्छा इंसान बताया. ट्रंप फ्लैगरेंट पॉडकास्ट पर वैश्विक नेताओं पर अपनी राय रख रहे थे. जब एंकर ने उनसे प्रधानमंत्री मोदी के बारे में पूछा तो ट्रंप ने कहा कि वह दोस्त हैं और सबसे अच्छे इंसान भी हैं. पीएम के व्यक्तित्व पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बाहर से ऐसे लगते हैं जैसे वह तुम्हारे पिता हैं लेकिन वह वास्तव में अच्छे इंसान हैं.
मोदी के शासनकाल पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने कहा कि भारत उनके कार्यकाल से पहले से बहुत स्थिर है. जब से मोदी ने प्रधानमंत्री की कमान संभाली है भारत ने कई कड़े फैसले लिए हैं. प्रधानमंत्री के साथ एक निजी बातचीत का खुलासा करते हुए ट्रंप ने बताया कि एक बार एक देश ने भारत को धमकी दी थी. तब उन्होंने मोदी से कहा था कि वह इस मामले को देखेंगे लेकिन मोदी ने मना करते हुए कहा, मैं इसे संभाल लूंगा और जो कुछ भी जरूरी कार्रवाई करनी होगी वह मैं करूंगा.
नमस्ते ट्रंप और हाउडी मोदी का जिक्र
अपनी बातचीत में ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक शानदार अनुभव था. उस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था. यह देश के बाहर किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की सबसे बड़ी रैली थी.
इसके बाद पीएम मोदी के 2019 में अमेरिका यात्रा के दौरान आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम का भी जिक्र करते हुए कहा कि उस कार्यक्रम में करीब 80,000 लोग थे और वहां का माहौल एकदम पागलपन जैसा था. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ह्यूस्टन शहर के एनआरजी स्टेडियम में भारतीय-अमेरिकियों की एक बड़ी सभा को संबोधित किया था.
ट्रंप ने पिछले महीने प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान दावा किया था कि पीएम मोदी उनसे मुलाकात करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पीएम मोदी पिछले महीने क्वाड की बैठक में भाग लेने अमेरिका पहुंचे थे, जो कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के होम टाउन में आयोजित की गई थी.