मैडी बनकर वापस आ रहे हैं आर. माधवन, 24 साल बाद ‘रहना है तेरे दिल में’ दोबारा होने वाली है रिलीज
आजकल बॉलीवुड में कल्ट फिल्मों को रि-रिलीज करने का ट्रेंड सा बन गया है. आए दिन कल्ट क्लासिक फिल्में दोबारा रिलीज की जाती हैं. हाल ही में कई पुरानी फिल्मों को रि-रिलीज किया गया, जिनमें से एक सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ भी थी. हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में रही हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाईं. लेकिन बाद में इन्हें खूब पसंद किया गया. इन फिल्मों को कल्ट क्लासिक का टैग दिया गया, जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इन्हीं फिल्मों की लिस्ट में आर माधवन की ‘रहना है तेरे दिल में’ शुमार है.
फिल्म रहना है ‘रहना है तेरे दिल में’ बॉक्स आफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन इस फिल्म को लोगों ने बाद में खूब पसंद किया था. अब इस फिल्म के फैन्स के लिए गुड न्यूज है. आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान स्टारर मूवी को थिएटर्स में रि-रिलीज किया जाने वाला है. साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म ने फैन्स के दिलों को छू लिया था. इसके गाने आजतक लोगों की जुबान पर हैं.
इस दिन ‘रहना है तेरे दिल में’ होगी रि-रिलीज
कल्ट क्लासिक फिल्म रहना है तेरे दिल में 30 अगस्त, 2024 को फिर से रिलीज होगी. आप इसे 30 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक थिएटर्स में देख सकते हैं. फिल्म के जरिए आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान एक बार फिर से सिनेमाघरों में अपना जादू बिखेरने को तैयार हैं. दिल छू लेने वाले रोमांस और यादगार साउंडट्रैक के लिए मशहूर ये फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही लोगों के बीच पसंदीदा बनी हुई है. फिल्म के पुराने फैन्स और नए व्यूअर दोनों को ही बड़े पर्दे पर फिर से फिल्म एंजॉय करने का मौका मिलेगा. इस फिल्म में आर माधवन और दिया मिर्जा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी.
बॉक्स ऑफिस पर की थी इतनी कमाई
इस फिल्म का बजट 6 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 10.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ये फिल्म कितने रुपए का कलेक्शन कर पाएगी. ये फिल्म तमिल में बनी ‘Minnale’ का हिंदी रीमेक थी जो साउथ में जबरदस्त हिट रही, लेकिन बॉलीवुड में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी.
साल 2001 की बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में से एक
फिल्म के गाने जबरदस्त हिट रहे थे. पूजा एंटरटेनमेंट के जैकी भगनानी ने फिल्म के री-रीलीज को लेकर कहा कि ये साल 2001 की बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में से एक थी. एक्टर जैकी भगनानी का बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर पहला प्रोजेक्ट था. गौतम वासुदेव मेनन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. ‘रहना है तेरे दिल में’ आर माधवन के बॉलीवुड करियर की पहली फिल्म थी. इससे पहले वो साउथ की फिल्मों में नजर आए थे.
‘रहना है तेरे दिल में’ स्टार्स का वर्कफ्रंट
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो माधवन को आखिरी बार अजय देवगन के साथ ‘शैतान’ में देखा गया था. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद, वो अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ ‘शंकरा’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएंगे.
वहीं, दीया मिर्जा आखिरी बार ‘धक धक’ में रत्ना पाठक शाह, संजना सांघी और फातिमा सना शेख के साथ नजर आए थे. सैफ की बात करें तो वो सिद्धार्थ आनंद की ‘ज्वेल थीफ’ में जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर के साथ दिखेंगे. उनकी ये अपकमिंग फिल्म इस साल के आखिर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. सैफ अली खान जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ साउथ फिल्म ‘देवरा’ की रिलीज के लिए भी तैयार है.