मोदी की कथनी और करनी में फर्क है, चुनावी नतीजों के बाद श्रीनेत ने पीएम पर साधा निशाना

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे आ गए हैं. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत से ज्यादा सीटें मिली हैं. वहीं हरियाणा की बात की जाए तो यहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, जबकि बीजेपी को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला. इसी बीच पूर्व पत्रकार और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि बीजेपी को हरियाणा में भले ही जीत मिली हो, लेकिन इन्हें जम्मू-कश्मीर में करारी हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने इनके साथ हुए अन्याय का बदला बखूबी से लोकतांत्रिक तरीके से लिया है.
आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा के परिणाम आशा के विपरीत हैं, लेकिन मुझे फख्र है कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों, जवानों, युवाओं और पहलवानों के मुद्दे पर यह चुनाव लड़ा. उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी पूरी फिल्म नहीं देखते, उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी ने जानबूझकर हरियाणा के प्रचार से मोदी जी को दूर रखा? पीएम की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
वहीं हरियाणा में कांग्रेस की हार पर विरोधी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी की हार का पूरा विश्लेषण कर रहे हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस के तमाम प्रयासों के बावजूद हरियाणा में तीसरी बार भी सरकार नहीं बना पाई. बीजेपी ने 48 सीटें जीतने के बाद हैट्रिक बना ली है, जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर ही सिमट गई. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया. प्रदेश में इंडिया की जीत यानी संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है.
सच्चाई का संघर्ष जारी रहेगा
हरियाणा पर राहुल गांधी ने कहा कि हम यहां के अप्रत्याशित नतीजों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही हरियाणा के कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायतें मिली हैं, जिन्हें हम चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे. आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा में यहां के लोगों का हक, सामाजिक और आर्थिक न्याय, सच्चाई का संघर्ष जारी रहेगा. हम आपकी आवाज बुलंद करते रहेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *