मोदी सरकार ने किसानों को दिवाली से पहले ही दे दी गुड न्यूज, कैबिनेट का बड़ा ऐलान
कैबिनेट ने किसानों की आय बढाने और खाद्य सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा फैसला लिया है. मोदी सरकार ने पीएम राष्ट्र कृषि विकास योजना और कृषि उन्नति योजना को मंजूरी दे दी है. इसके लिए 1,01,321 करोड़ रुपए लागत आएगी. बता दें कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) को 2007-08 से कृषि एवं सहकारिता विभाग (डीएसी), कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के तहत शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान कृषि क्षेत्र में 4% वार्षिक वृद्धि हासिल करना था. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए ये जानकारी भी दी है.
The Cabinets approval for a National Mission on Edible Oils Oilseeds (NMEO-Oilseeds) is a major step towards Atmanirbharta. This mission will boost domestic oilseed production, support hardworking farmers and encourage sustainable agricultural practices.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2024
चेन्नई मेट्रो के दूसरे फेज को मिली मंजूरी
दोनों योजना से किसानों की आय बढने के साथ कम आय और मध्यम आय वालों को खाद्य सुरक्षा लाभ भी दिया जाएगा. इसके साथ सरकार ने National Mission on Edible Oils को भी मंजूर कर लिया है. इसके लिए सरकार 10,103 करोड़ रुपए खर्च करेगी. चेन्नई मेट्रो के फेस-2 को भी सरकार ने हरी झंडी दे दी है, जिसकी लागत 63,246 करोड रुपए आएगी. इतना ही नहीं सरकार के तरफ से 5 और भाषाओं को क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा दिया है, जिसमें मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली भाषा है. इस कैटेगरी में पहले से तमिल, संस्कृत, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और ओडिया लैंग्वेज हैं.
बता दें कि रोजगार पैदा करने पर भी सरकार फोकस करेगी. सरकार का मानना है कि शास्त्रीय भाषा के रूप में भाषाओं को शामिल करने से विशेष रूप से शैक्षणिक और शोध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसके अतिरिक्त, इन भाषाओं के प्राचीन ग्रंथों के संरक्षण, दस्तावेजीकरण और डिजिटलीकरण से कलेक्शन, ट्रांसलेशन, पब्लिकेशन और डिजिटल मीडिया में रोजगार पैदा होंगे. इसमें शामिल मुख्य राज्य महाराष्ट्र (मराठी), बिहार (पाली और प्राकृत), पश्चिम बंगाल (बंगाली) और असम (असमिया) हैं.
रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
बता दें कि केंद्र सरकार के तरफ से रेलवे के 11,72,240 कर्मचारियों के लिए भी प्रोडक्टिव लिंक्ड बोनस को भी मंजूरी दी गई है. सरकार 2029 करोड का बोनस बांटेगी. 78 दिन का बोनस रेलवे कर्मचारियों को कैबिनेट ने मंजूर किया है. साथ ही सरकार की कोशिश बची अभी 58,642 रिक्तियाों को भरने की भी है.