मोबाइल के निर्यातक से ओलंपिक की मेजबानी तक… जानें न्यूयॉर्क में PM मोदी ने क्या-क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड के नासाऊ कोलिजियम में प्रवासी भारतियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात से लेकर लोकसभा चुनाव परिणाम, विकसित भारत, मेड इन इंडिया से लेकर विश्व शांति के लिए भारत के प्रयास पर अपना वक्तव्य रखा. पीएम मोदी ने PUSHP की व्याख्या की और कहा कि वह PUSHP की पांच पंखुड़ियां मिलकर ही विकसित भारत बनाएंगी.
उन्होंने कहा कि आज भारत का 5जी मार्केट अमेरिका से भी बड़ा हो चुका है और ये सिर्फ दो साल के भीतर हुआ है. अब भारत ‘मेड इन इंडिया’ 6जी पर काम कर रहा है.
पीएम मोदी ने अपने भाषण के समापन में ओलंपिक खेलो का जिक्र करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही पेरिस ओलंपिक का समापन हुआ है.बहुत जल्द ही आप भारत में भी ओलंपिक का आयोजन देखेंगे.हम 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा किजब भारत वैश्विक मंच पर कुछ कहता है, तो दुनिया सुनती है’ हम ग्लोबल साउथ की भी एक मजबूत आवाज हैं. आज जब भारत वैश्विक मंच पर कुछ कहता है, तो दुनिया सुनती है.कुछ समय पहले जब मैंने कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है, तो इसकी गंभीरता को सभी ने समझा था.
मेड इन इंडिया चिप अमेरिका में भी देखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा किवह दिन दूर नहीं जब आप मेड इन इंडिया चिप यहां अमेरिका में भी देखेंगे. यह छोटी सी चिप विकसित भारत की उड़ान को नई ऊंचाई पर ले जाएगी और यह ‘मोदी की गारंटी’ है.

पिछले साल जून में भारत ने सेमी-कंडक्टर सेक्टर के लिए इनसेंटिव घोषित किए थे। इसके कुछ ही महीनों बाद माइक्रोन की पहली सेमी-कंडक्टर यूनिट का शिलान्यास भी हो गया है।
अब तक भारत में ऐसी पांच यूनिट्स स्वीकृत हो चुकी हैं। वो दिन दूर नहीं… जब आप मेड इन इंडिया चिप यहां अमेरिका में भी
— BJP (@BJP4India) September 22, 2024

उन्होंने कहा कि भारत रुकने वाला नहीं है, भारत अब थमने वाला नहीं है, भारत चाहता है दुनिया में ज्यादा से ज्यादा डिवाइस मेड इन इंडिया चिप पर चलें. हमने सेमिकंडक्टर सेक्टर को भी भारत की तेज ग्रोथ का आधार बनाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि एक जमाना थास जब हम मोबाइल आयातक थे, आज हम मोबाइल निर्यातक बन गए हैं. अब भारत पीछे नहीं चलता, अब भारत नई व्यवस्थाएं बनाता है, अब भारत नेतृत्व करता है.

Today, India is a land of opportunities. Now, India doesn’t wait for the opportunities, it creates them!
In the last ten years, India has created opportunities for new launching pads in every sector. In just a decade, 25 crore people were lifted out of poverty. This was possible
— BJP (@BJP4India) September 22, 2024

उन्होंने कहा और भारतीय अमेरिकियों को भारत का ब्रांड एंबेसडर बताया.उन्होंने हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में संपन्न टी-20 विश्व कप का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब पांचवें स्थान से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा रखता है.
आज भारत के लोग आत्मविश्वास से भरे हैं
उन्होंने कहा कि आज भारत के लोग आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, उनमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का दृढ़ संकल्प और दृढ़ संकल्प है. पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय को भारत और उसकी उपलब्धियों पर भरोसा है. आज भारत अवसरों की भूमि है, यह अब अवसरों का इंतजार नहीं कर रहा है. यह अब अवसर पैदा कर रहा है.

Today, India’s 5G market has become bigger than America’s, and this has happened in just two years.
Now, India is working on ‘Made in India’ 6G.
This was possible because we made policies to promote this sector. We worked on Made in India tech…
– PM @narendramodi pic.twitter.com/oKJLW51mU5
— BJP (@BJP4India) September 22, 2024

उन्होंने कहा कि महज एक दशक में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. उन्होंने भारतीय अमेरिकियों से कहा कि यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि हमने अपनी पुरानी सोच बदली. हमने अपना दृष्टिकोण बदला. हमने गरीबों को सशक्त बनाया. उन्होंने कहा कि यह नया मध्यम वर्ग ही है जो भारत के विकास को गति दे रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *