मोहम्मद अजहरुद्दीन ने T20 मैच में मारे 9 छक्के, 47 गेंदों पर करीब 200 की स्ट्राइक रेट से रन ठोककर जिताया मैच, VIDEO
मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी जवाब नहीं. T20 मैच में एक के बाद 9 छक्के उड़ाकर टीम को जीत दिला दी. 47 गेंदों में अकेले ही इतने रन कूट दिए कि 20 ओवर का टारगेट बौना पड़ गया. पर ये सब पढ़कर आप हैरान-परेशान क्यों हैं? कहीं आप ये तो नहीं समझ रहे कि हम टीम इंडिया के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन की बात कर रहे हैं. जी नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. हम जिस खिलाड़ी के बल्ले से निकली विस्फोटक पारी की चर्चा करने जा रहे हैं, उसका बस नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन है. 30 साल के इस अजहरुद्दीन ने अपनी पारी को अंजाम KCL यानी केरल क्रिकेट लीग के ओपनिंग मैच में दिया है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन की टीम ने 5 विकेट से जीता मैच
KCL का ओपनिंग मैच 2 सितंबर को त्रिसुर टाइटंस और एलेपी रिपल्स के बीच खेला गया. इस मैच में त्रिसुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. उसने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 161 रन बनाए. त्रिसुर की ओर से सबसे ज्यादा 57 रन अक्षय मनोहर ने बनाया. अब एलेपी रिपल्स के सामने 162 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 9 गेंद पहले ही 5 विकेट से जीत लिया.
मोहम्मद अजहरुद्दीन एलेपी रिपल्स के कप्तान थे. ऐसे में उन पर टीम को जिताने की जिम्मेदारी थोड़ी ज्यादा थी, जिस पर वो खरे भी उतरे. लक्ष्य का पीछा करते हुए एलेपी रिपल्स के 2 विकेट भले ही 21 रन पर ही गिर गए. लेकिन, उसके बाद बतौर ओपनर उतरे कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हल्ला बोल दिया.
Mohammed Azharuddeen created ripples on the opening day of #KCL, lifting the Alleppey Ripples to victory with his knock of 9⃣2⃣! #KCLonFanCode pic.twitter.com/eY5msQ67Iy
— FanCode (@FanCode) September 3, 2024
47 गेंद, 9 छक्के, 92 रन… अजहरुद्दीन का कमाल
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन स्कोर बोर्ड में अकेले जोड़े. 195.74 की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 9 छक्के और 3 चौके जमाए. यानी देखा जाए तो उन्होंने जीत के लिए मिले आधे से ज्यादा रन अकेले मारे.
मोहम्मद अजहरुद्दीन शतक से तो 8 रन दूर रह गए लेकिन उनके बल्ले से निकली पारी ने टीम को मैच जिता दिया. त्रिसुर टाइटंस के बनाए 161 रन के जवाब में एलेपी रिपल्स ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए.