मोहम्मद आमिर की CPL में हुई भयंकर कुटाई, टीम को हराया जीता हुआ मैच
मोहम्मद आमिर ने इसी साल रिटायरमेंट वापस लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. हालांकि, वो पाकिस्तान के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी टीम की शर्मनाक हार के बाद जमकर बेइज्जती हुई थी. अब वो कैरिबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं, जहां उन्हें खूब मार पड़ी है. आमिर की खराब गेंदबाजी की वजह से उनकी टीम एंटीगा और बारबुडा फालकन्स ने एक जीता हुआ मैच हार गई. दरअसल, अंतिम ओवर में उनकी टीम ने 16 रन बचाने के लिए उन पर भरोसा किया, जिसमें वो असफल रहे.
आमिर की जमकर कुटाई
कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इसका दूसरा मुकाबला गयाना अमेजन वॉरियर्स और एंटीगा और बारबुडा फालकन्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी टीम की नाक कटा दी. अंतिम के 3 ओवरों में उनकी टीम को 47 रन बचाने थे. आमिर ने इसमें 2 ओवर फेंके और 36 रन लुटाकर जीते हुए मैच को हार में बदल दिया. आमिर ने 18वां और 20वां ओवर फेंका और दोनों में 18-18 रन दिए. अंतिम ओवर में उन्हें 16 रन बचाने थे, जिसमें उन्हें 3 चौके और 1 छक्के पड़े और एंटीगा ये मैच हार गई. आमिर ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए कुल 39 रन दे दिए.
रोमांचक मैच में प्रीटोरियस बने हीरो
एंटीगा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे. गयाना अमेजन वॉरियर्स ने इसे रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर 3 विकेट रहते चेज कर लिया. गयाना के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीका ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस इस जीत के हीरो रहे. आखिरी ओवर में उनकी टीम को 16 रन की जरूरत थी. आमिर के सामने मुकाबला जीतना मुश्किल लग रहा था.
प्रीटोरियस दबाव में थे और अंतिम ओवर की पहली गेंद पर एक रन भी नहीं बना सके जिससे प्रेशर और बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने अगली 2 गेंद पर लगातार दो चौके जड़ दिए. इससे थोड़ी राहत मिली लेकिन अगली गेंद फिर डॉट हुई और दबाव वापस गयाना पर आ गया. अब आखिरी दो गेंद पर 8 रन बनाने थे. इसके बाद प्रीटोरियस ने आमिर की गेंद को बाउंड्री पार भेजने का फैसला किया. उन्होंने पहले चौका, फिर छक्का जड़कर हारी हुई बाजी को पलट दिया.