मोहम्मद रिजवान तो नौटंकी करने लगे! पाकिस्तानी बल्लेबाज की हरकत पर भड़के बांग्लादेशी कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी टीम का अपने ही घर में संघर्ष जारी है. पहले टेस्ट मैच में हार के बाद दूसरे टेस्ट में भी इस टीम की स्थिति बेहद खराब है. उसके सामने इस लगातार दूसरी हार का खतरा मंडरा रहा है. पहली पारी में बांग्लादेश पर बड़ी बढ़त हासिल करने से चूकने के बाद दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. ऐसे वक्त में टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान क्रीज पर आए और पारी संभालने लगे लेकिन बीच मैच में उनकी एक हरकत से बांग्लादेशी कप्तान भड़क गए और उन्होंने सीधे अंपायर के पास जाकर रिजवान की शिकायत कर दी.
बीच मैच में रिजवान का ड्रामा
रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 9 रन से आगे बढ़ाई और देखते ही देखते टीम ने जल्द ही 4 विकेट और गंवा दिए. रिजवान हालांकि एक ओर से जम गए थे लेकिन दूसरी छोर से बाकी बल्लेबाज साथ छोड़ रहे थे. अब रिजवान जुझारू बल्लेबाजी तो करते ही हैं और वही काम इस सीरीज में पाकिस्तान के लिए लगातार कर रहे थे लेकिन अपनी बैटिंग के अलावा कुछ न कुछ ड्रामा करने के लिए भी जाने जाते हैं और वही काम रिजवान ने इस पारी में भी शुरू कर दिया.
पाकिस्तानी टीम मुसीबत में थी और उसे बचाने का एक ही तरीका था कि रिजवान लंबी पारी खेलें. ऐसा करने के लिए रिजवान गेंदबाजों का तो डटकर सामना कर ही रहे थे लेकिन साथ ही समय भी बर्बाद कर रहे थे. जी हां, पाकिस्तानी बल्लेबाज हर ओवर के बीच में फिर से बल्लेबाजी के लिए तैयार होने में जानबूझकर काफी वक्त लगा रहे थे. वो बार-बार हेल्मेट और ग्लव्स उतारकर उन्हें दोबारा पहन रहे थे, जिससे नया ओवर शुरू होने में देरी हो रही थी. ऐसी हरकत से वो बांग्लादेशी तेज गेंदबाजों की लय बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे.
Mohammad Rizwan was taking his time during overs, and Bangladesh captain Nazmul Shanto went to the umpire to complain #PAKvBAN #tapmad #HojaoADFree pic.twitter.com/inVlxqoAjE
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 2, 2024
नहीं खेल सके बड़ी पारी
बस फिर क्या था, जब उनकी ये हरकत ज्यादा होने लगी तो बांग्लादेशी कप्तान नजमुल होसैन शांतो ने सीधे अंपायर से शिकायत कर दी और अंपायर ने उनकी बात को सुना और समझाया. वैसे रिजवान की ये कोशिश भी ज्यादा सफल नहीं हुई और वो सिर्फ 43 रन बनाकर ही हसम महमूद की गेंद पर आउट हो गए. हालांकि उन्होंने आगा सलमान के साथ 54 रन की साझेदारी कर टीम को थोड़ा संभाला जरूर. इससे पहले बाबर आजम एक बार फिर फेल हुए और सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने, जबकि कप्तान शान मसूद और उप-कप्तान सऊद शकील भी ज्यादा देर नहीं टिक सके.