मोहम्मद शमी की कब होगी मैदान पर वापसी? मिल गया सवाल का जवाब, तारीख आई सामने

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. इस टूर्नामेंट के दौरान वह चोटिल हो गए थे. जिसके चलते उन्होंने इस साल की शुरुआत में टखने की सर्जरी करवाई थी. वह फिलहाल बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपने रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आखिरी वह मैदान पर कब वापसी करेंगे, इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है.
शमी की कब होगी मैदान पर वापसी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी के रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की संभावना है. इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि शमी 11 अक्टूबर को यूपी के खिलाफ बंगाल के शुरुआती रणजी मैच में खेलने उतर सकते हैं. इसके बाद बंगाल को अपना दूसरा मैच 18 अक्तूबर से बिहार के खिलाफ कोलकाता में खेलना है. दोनों मैचों के बीच केवल दो दिन का अंतर है, ऐसे में यह संभावना काफी कम है कि वह दूसरे मैच में भी खेलें.
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 19 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होगी. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं और फिर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के बड़े दौरे पर जाने से पहले शमी के न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच खेलने की उम्मीद है. बता दें, शमी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, जो 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था.
मोहम्मद शमी ने शुरू की प्रैक्टिस
मोहम्मद शमी ने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे. बता दें, शमी ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 229 विकेट, वनडे में 195 विकेट और टी20 में 24 हासिल किए हैं. वह टीम के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं. ऐसे में उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *