मोहम्मद शमी को गौतम गंभीर टी20-वनडे से करेंगे बाहर? टीम इंडिया के पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा
मोहम्मद शमी कई सालों से टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा हथियार रहे हैं. उन्होंने 2013 में डेब्यू किया था और उसके बाद से ही हर बड़े टूर्नामेंट में अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाते रहे हैं. शमी ने तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय अटैक को लीड किया है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने धारदार गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों में सनसनी फैला दी थी. बता दें, शमी वनडे वर्ल्ड कप केवल 18 मैच में केवल 55 विकेट ले चुके हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम में उनकी क्या अहमियत है. हालांकि, शमी अब 34 साल के हो गए हैं और पिछले कुछ समय से लगातार इंजरी का शिकार हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर 35 साल विराट कोहली और 37 साल के रोहित शर्मा पहले ही टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं. इसके अलावा कई गेंदबाज टीम इंडिया में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं. ऐसे में संभव है कि शमी को टीम से बाहर होना पड़े.
गौतम गंभीर ले सकते हैं कड़ा फैसला
टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने मोहम्मद शमी के भविष्य को लेकर क्रिकनेक्स्ट से बात की है. पारस का मानना है कि शमी टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार हैं, लेकिन उनके पास ज्यादा से ज्यादा 3-4 साल बचे हुए हैं. मौजूदा फिटनेस और उम्र को देखते हुए मैनेजमेंट को काफी संभलकर शमी का इस्तेमाल करना होगा. ताकि आने वाले साल में उनकी क्षमता का पूरा इस्तेमाल किया जा सके. हो सकता है कि शमी हर फॉर्मेट खेलना चाहें. ऐसे में गंभीर को उनसे साफ-साफ बात करके टीम की जरूरत और आगे के प्लान के बारे में बताना होगा. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर टीम की हित में शमी को छोटे फॉर्मेट से हटाने जैसे कड़े फैसले भी लेने पड़ सकते हैं. पारस म्हाम्ब्रे का मानना है कि मौजूदा मैनेजमेंट के पास शमी के भविष्य को लेकर पूरा प्लान होना चाहिए.
बांग्लादेश के खिलाफ कर सकते हैं वापसी
मोहम्मद शमी ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेली है. उनकी एड़ी में चोट होने के कारण वो पिछले 9 महीने से मैदान से दूर हैं. उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को भी मिस करना पड़ा था. हालांकि, उनका ऑपरेशन हो चुका है और अब वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 19 सितंबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. शमी का फिट रहना भारत के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि नवंबर में टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जैसे बड़े मुकाबले में उनकी जरूरत पड़ेगी.