मोहम्मद सिराज पर आई बुरी खबर, टीम से हुए बाहर, रवींद्र जडेजा भी नहीं खेलेंगे
5 सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी के आगाज से पहले ही तीन बड़े खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे दोनों इंडिया बी टीम का हिस्सा थे. खबरों के मुताबिक मोहम्मद सिराज बीमार हैं और उनका दलीप ट्रॉफी के मैच तक फिट होना मुश्किल है. रवींद्र जडेजा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है. दूसरी ओर इंडिया सी की टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी तबीयत खराब होने की वजह से नहीं खेल पाएंगे.
इन दो खिलाड़ियों को मौका
उमरान मलिक की जगह इंडिया सी में गौरव यादव को मौका मिला है. वहीं इंडिया बी में मोहम्मद सिराज की जगह नवदीप सैनी शामिल किए गए हैं. दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और बेंगलुरू में होगा. दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी का मुकाबला होगा.
दलीप ट्रॉफी की टीम और फुल स्क्वाड
इंडिया ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्धवत कावीरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत.
इंडिया बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन.
इंडिया सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल, सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल कंबोड, हिमांशु चौहान, मयंक मार्कण्डेय, आर्यन जुयाल और संदीप वॉरियर.
इंडिया डी: श्रेयस अय्यर, अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत पडिक्कल, ईशान किशन, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत, सौरभ कुमार.