‘मौत का सौदागर’ और ‘गंदी नाली का कीड़ा’ किसने कहा… पीएम मोदी बोले- मैं 24 साल में ‘गाली प्रूफ’ बन गया
लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजी एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और विपक्षी दलों पर निशाना साधा. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर हुए हमलों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 24 साल से गालियां सुन सुनकर ‘गाली प्रूफ’ बन गया हूं.
‘गंदी नाली का कीड़ा’ किसने कहा था?
उन्होंने कहा कि मेरे लिए ‘मौत का सौदागर’, ‘गंदी नाली का कीड़ा’ जैसे न जाने कितनी गालियों का इस्तेमाल किया गया. यह किसने कहा? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था. 101 गालियां गिनाई थी तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना, अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है.
#WATCH | From CM Arvind Kejriwals bail to Mamata’s comment on Judiciary, his relationship with CM Naveen Patnaik, high voter turnout in Kashmir and more, PM Modi’s sharp poll interview from the lawns at Lok Kalyan Marg
Full Interview to be played out at 10 am (Digital and pic.twitter.com/njKcBwqgd5
— ANI (@ANI) May 28, 2024
वहीं, मुसलमानों के लिए ओबीसी कोटा पर कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश और इस पर सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी पीएम मोदी ने कहा, जब कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था। लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए अब वे न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं. यह स्थिति किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकती.
बंगाल बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल के चुनाव में टीएमसी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में हम तीन थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया. हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था. इस बार पूरे हिंदुस्तान में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है. भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है. वहां का चुनाव एक तरफा है.
क्या केजरीवाल को मोदी ने जेल भेजा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ लें, देश के कानून पढ़ लें, मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है. जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी तय करते हैं कि कौन जेल जाएगा. वहीं, विपक्ष के आरोप पर कि पीएम मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे, इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने ये पाप किया है. मैं उसके खिलाफ बोल रहा हूं और इसीलिए उन्हें झूठ बोलने के लिए ऐसी चीजों का सहारा लेना पड़ रहा है.
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal’s allegation that PM Modi decides who will go to jail, PM Narendra Modi says, “It would be better if these people read the Constitution, read the law of the country, I do not need to say anything to anyone.” pic.twitter.com/7iVeQFpVD8
— ANI (@ANI) May 28, 2024
ओडिशा में सरकार बदल रही है
वहीं, ओडिशा को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है. वहां सरकार बदल रही है. मैंने कहा है कि वर्तमान ओडिशा सरकार की आखिरी तारीख 4 जून है और 10 जून को बीजेपी के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे.