युगांडा के गेंदबाज के आगे बुमराह भी फेल, टी20 वर्ल्ड कप में इस रिकॉर्ड से रचा इतिहास
टी20 वर्ल्ड कप 2024 कई मायनों में खास है क्योंकि इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 2007 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार इतनी टीमें खेल रही हैं. क्रिकेट को ग्लोबल स्तर पर पहुंचाने के लिए इस वर्ल्ड कप अमेरिका की सह मेजबानी में कराया जा रहा है, जिसमें आईसीसी ने कई एसोसिएट नेशन को मौका दिया है. 6 जून को इन्हीं में से दो देश युंगाडा और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच मैच हुआ. इस मुकाबले में युंगाडा के एक गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया. उनके प्रदर्शन के आगे मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह भी फीके नजर आए. उन्होंने पीएनजी के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में नया इतिहास रच दिया है.
फ्रैंक नसुबुगा की धारदार गेंदबाजी
फ्रैंक नसुबुगा युंगाडा के ऑलराउंडर हैं. हालांकि वो बुमराह की तरह तेज गेंदबाज नहीं हैं बल्कि एक ऑफ स्पिनर हैं लेकिन उन्होंने अपनी स्पिन से पीएनजी के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए.वेस्टइंडीज के गयाना में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का नौवां मैच खेला गया, जिसमें नसुबुगा ने 2007 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे सस्ता 4 ओवर का स्पेल फेंका. इसके साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. नसुबुगा ने 4 ओवर के स्पेल में 20 डॉट गेंद फेंकी. उन्होंने टी20 में हैरान कर देने वाली 1 की इकोनॉमी से महज 4 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए. वहीं बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ 3 ओवर का स्पेल फेंका था, जिसमें 2 इकोनॉमी से 6 रन दिए थे और 2 विकेट भी चटकाए थे.
इस मामले में भी बुमराह से आगे नसुबुगा
युगांडा के फ्रैंक नसुबुगा केवल इस मैच में ही बल्कि टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में मेडेन फेंकने के मामले में भी जसप्रीत बुमराह से आगे हैं. टी20 इंटरनेशन में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड नसुबुगा के पास ही है. उन्होंने 55 मुकाबलों में 17 मेडेन फेंके हैं. इस लिस्ट में बुमराह तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 63 मैच में कुल 12 मेडेन ओवर फेंके हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
फ्रैंक नसुबुगा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे उम्रदराज (43 साल 282 दिन) खिलाड़ी हैं. इतना ही नहीं 43 साल के नसुबुगा टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के भी दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उनके पहले रयान कैंपबेल ने 2016 में 44 साल 34 दिन की उम्र में हांगकांग के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेला था. नसुबुगा लगभग तीन दशक से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने 1997 में ईस्ट एंड सेंट्रल अफ्रीका के लिए महज 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था.