युजवेंद्र चहल ने 9 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत, करियर में पहली बार किया ये कारनामा
युजवेंद्र चहल काफी समय से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए हैं. लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में बड़ा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने इंग्लैंड में नॉर्थैम्पटनशर के लिए खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की और डर्बीशर के खिलाफ 9 विकेट चटकाकर अपनी टीम को 133 रन से बंपर जीत दिलाई. पूरे मुकाबले में उन्होंने 99 रन देकर 9 विकेट लिए. ये उनके करियर में अब तक का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है. चहल ने इस मुकाबले में अपने फर्स्ट क्लास करियर में 100 विकेट लेने का भी कारनामा किया.
चहल ने टीम को दिलाई पहली जीत
नॉर्थैम्पटनशर काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन पहली जीत दर्ज की है. इसमें युजवेंद्र चहल का अहम योगदान रहा. उन्होंने पहली पारी में जहां 45 रन देकर 5 विकेट लिए, वहीं दूसरी पारी में 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से बल्लेबाजों के नाकाम होने के बावजूद उनकी टीम ने महज 3 दिन के अंदर 133 रन से बड़ी जीत दर्ज की. उनकी टीम पहली पारी में सिर्फ 219 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद चहल ने 5 विकेट चटकाकर डर्बीशर को 165 रन ढेर कर बैकफुट पर धकेल दिया था.
32.1 | Yuzi again!
Andersson attempts a big sweep and is bowled for 1.
Derbyshire 93/6.
Watch live pic.twitter.com/Y5faHrJNtv
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) September 11, 2024
चहल की घातक गेंदबाजी की वजह से नॉर्थैम्पटनशर की टीम को 54 रन की बढ़त मिल गई. नॉर्थैम्पटनशर के बल्लेबाज अपनी दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे. पूरी टीम फिर से 211 रन पर ऑल आउट हो गई. अब चहल की टीम के पास कुल 265 रन की बढ़त थी. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने रॉबर्ट कियोग के साथ मिलकर शिकार करना शुरू किया और डर्बीशर को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. दोनों ने 98 रन देकर 9 विकेट झटक लिए और नॉर्थैम्पटनशर को 133 रन की बंपर जीत दिलाई.
चहल खटखटा रहे टीम इंडिया का दरवाजा
युजवेंद्र चहल जो काम कभी भारत में नहीं कर सके, वो काम उन्होंने इंग्लैंड में कर दिखाया है. उन्होंने पूरे मुकाबले में 99 रन देकर 9 विकेट लिए, उनके करियर का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है. ऐसा वह कभी भी टीम इंडिया या भारत के घरेलू मैच में नहीं कर सके हैं.
61.3 | Five for Chahal and Derbyshire all out!
Chahal bowls Morley first ball to pick up his third first-class five-wicket haul.
Derbyshire 165 all out, 54 behind our first innings score. pic.twitter.com/BW7vJHZWje
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) September 10, 2024
चहल ने इसके साथ ही फर्स्ट क्लास के 38 मुकाबलों में कुल 106 विकेट चटका लिए हैं और टीम इंडिया की टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं. हालांकि, इतनी अच्छी गेंदबाजी के बावजूद वह अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके हैं.